[ad_1]
कपिल देव और जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा। जबकि पहले उन्हें मुख्य टीम में जगह मिली थी। इससे पहले मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे। उनकी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हुई थी। नेशनल क्रिकेट एकेडमी इन दिनों ऐसे खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन का सेंटर बन गया है, जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस से ज्यादा समय रिकवरी में बिता रहे हैं। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटर्स के चोटिल होने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसकी वजह व्यस्त कैलेंडर को बताया, जिसमें खिलाड़ी साल में करीब दस महीने तक खेलते हैं।
भारत को वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब दिलाने वाले कपिल देव ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे चिंता यही है कि वे साल में दस महीने खेल रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। इस पर उन्होंने कहा कि उसके बारे में बात क्यों करना जो टीम में नहीं है। यह टीम का खेल है और टीम को जीतना है, व्यक्तियों को नहीं। यह बैडमिंटन, टेनिस या गोल्फ नहीं है। हम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम खेल में भाग ले रहे हैं। अगर हम टीम के तौर पर खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे।
कपिल ने भारतीय टीम को दीं शुभकामनाएं
कपिल देव ने कहा कि आप कभी नहीं चाहते कि आपके मुख्य खिलाड़ी चोटिल हों लेकिन अगर ऐसा होता है तो कुछ कर नहीं सकते। भारतीय टीम को शुभकामनाएं।जब आप युवाओं को देखते हैं तो उनका आत्मविश्वास अविश्वसनीय है। हम जब इस उम्र के थे तो हममे इतना आत्मविश्वास नहीं था।
बांग्लादेश के खिलाफ होगा भारत का पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी। 2 मार्च को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से पार पाना होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेले जाएंगे।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
इस लीग में भारत के लिए कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा, शेड्यूल आया सामने
[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खलेगी बुमराह की कमी? कपिल देव ने दिया ऐसा बेहतरीन जवाब – India TV Hindi