[ad_1]
Youtube Shorts: YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स के लिए नई जनरेटिव AI वीडियो फीचर को ऐड किया है. अब क्रिएटर्स Google के Veo 2 वीडियो मॉडल की मदद से AI जनरेटेड क्लिप बना सकते हैं और उन्हें Shorts में भी ऐड कर सकते हैं. यह सुविधा YouTube के Dream Screen फीचर के साथ जोड़ी गई है.
कैसे जनरेट होगी AI वीडियो क्लिप
अब आपको बताते हैं कि कैसे आप एआई वीडियो क्लिप को जनरेट कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले Shorts कैमरा खोलें और मीडिया पिकर में जाएं.
- इसके बाद ऊपर दिए गए Create विकल्प पर टैप करें.
- यहां पर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें जिसमें आपको अपने वीडियो का डिस्क्रिपशन देना होगा.
- इसके बाद पसंदीदा स्टाइल, लेंस, सिनेमेटिक इफेक्ट और वीडियो की लेंथ चुनें.
- अब सब्मिट करने के बाद आपकी वीडियो क्लिप तैयार हो जाएगी.
किन देशों में उपलब्ध है यह सुविधा
जानकारी के लिए बता दें कि YouTube ने इस फीचर को फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया है और जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराने की योजना चल रही है.
क्या है Veo 2 मॉडल
Google का Veo 2 मॉडल अभी शुरुआती एक्सेस में है और पब्लिक के लिए वेटलिस्ट के माध्यम से उपलब्ध है. YouTube का कहना है कि Veo 2 के साथ Dream Screen अब ज्यादा तेजी से और बेहतर क्वालिटी वाले वीडियो तैयार कर सकता है.
YouTube द्वारा बनाए गए AI वीडियो में विज़ुअल टैग और गूगल के SynthID वॉटरमार्क होंगे जिससे यह समझ में आ जाएगा कि वीडियो क्लिप या कंटेंट को AI की मदद से बनाया या एडिट किया गया है. हालांकि अभी तक यह फीचर भारतीय क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसके देश में आने की संभावना है. इस फीचर के आने के बाद क्रिएटर्स को कम मेहनत में बेहतरीन वीडियो क्लिप पोस्ट करने की आजादी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
क्या YouTube कभी भी हटा सकता है कंटेंट? जानें क्या हैं इसके नियम
[ad_2]
अब YouTube Shorts में AI-Generated वीडियो क्लिप भी ऐड कर सकेंगे क्रिएटर्स! जानें क्या है प्रोसे