[ad_1]
कॉमेडियन जसप्रीत की अमृतसर पुलिस व एसजीपीसी को शिकायत।
यूटयूबर रणबीर इलाबादिया के बाद अब कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उनके खिलाफ चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित धरेनवर राव ने एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को को शिकायत दी है। उन पर शो में अभद्र व अश्लील भाषा प्रयोग करने का आरोप है। साथ ह
.
उनका कहना है जसप्रीत की हरकतें सिखों की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं और सिख संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्होंने अपने पत्र में तीन मुख्य प्वाइंट उठाए हैं। इससे पहले प्रोफेसर राव पंजाबी गानों में शराब व गन कल्चर को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। वहीं, उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए थे।
पत्र में यह प्वाइंट उठाए गए हैं –
1. भारत के मशहूर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट ‘ में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले जसप्रीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि वह पगड़ीधारी सिख होने के बावजूद भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। डिजिटल मंच से उनका ऐसा करना पगड़ी पहनने वाले सभी सिखों का अपमान है।
2. ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौलिक और आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल से किशोरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
3. यह सिख संस्कृति में भी पाया जाता है।
शिकायत की कॉपी
शो में शामिल पंजाबी युवकों पर आता है तर्स
इससे पहले रणबीर इलावादिया के भद्दे कमेंट वाले शो को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का कहना था कि पहले तो मैं तो उसका धन्यवाद करना चाहता हूं, जिसने आप लोगों का जमीर जगाया और फिर दुख प्रकट करना चाहता हूं कि आप लोगों की गैरत की जो ऊंचाई है जो इतनी बढ़ चुकी है कि आपको बहुत देर बात कोई बात पिंच की है। इन लोगों ने शो बनाया जो बहुत गंदा था।
जिसका जिक्र भी नहीं कर सकते हैं। उसमें बेचारी लड़कियां बैठी हुई थीं। उनके ऊपर तर्स करता हूं। उसमें एक एक दो हमारे सरदार बैठे थे। जिन पर लड़कियों से ज्यादा तर्स आता है। वह लोग इतना गिर गए, उन्हें इतनी पापुलैरिटी चाहिए या उनकी जमीर मर नहीं गई है, दबा दी गई । अभी भी जाग जाओ, अभी आपकी जमीर को अलार्म मिला है ।
[ad_2]
कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं: एसजीपीसी को शिकायत, शो में अश्लील व अभद्र भाषा प्रयोग कर सिखों की छवि खराब करने का आरोप – Amritsar News