
[ad_1]
- February 14, 2025, 14:03 IST
- haryana NEWS18HINDI
करनाल. हरियाणा भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की काफिले की गाड़ियों में शामिल एक पुलिस गाड़ी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. किसी आर्मी जवान की गाड़ी से यह टक्कर हुई है. हालांकि, मोहनलाल बडोली ने हादसे से इंकार किया है और कहा कि कोई हादसा नहीं हुआ है. हमारे काफिले की गाड़ी टच नहीं हुई है. बता दे कि हादसे में तीन-चार आपस में टकराईं है. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी है. इनोवा और ग्रैंड विटारा गाड़ी को नुकसान हुआ है. करनाल में बीजेपी कार्यालय में बडोली जा रहे थे.
[ad_2]