{“_id”:”67ae3d28eba197469a0d1b77″,”slug”:”people-expressed-their-anger-over-the-blocked-sewer-problem-at-bawdi-gate-dadri-gate-and-dhana-road-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129917-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बावड़ीगेट, दादरी गेट और ढाणा रोड पर ठप सीवर समस्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, जताया रोष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बावड़ी गेट के समीप सीवरेज की समस्या को लेकर नारेबाजी करते क्षेत्रवासी।
भिवानी। स्थानीय बावड़ीगेट, दादरी गेट और ढाणा रोड पर पिछले काफी दिनों से ठप सीवर की समस्या बनी है। हालांकि बुधवार को जनस्वास्थ्य विभाग ने बावड़ीगेट पर सीवर मैनहोल की सफाई करवाई थी, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्रवासियों को ठप सीवर से निजात नहीं मिली। इसके चलते वीरवार को क्षेत्रवासियों ने बावड़ी गेट पर रोष जताया और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
Trending Videos
क्षेत्रवासी भगवानदास कालिया, अनिल पेंटर, अनिल डाबला, रोशन, जसवंत डाबला, रोशन, बसंत, फौजी सैनी, कैरिया, सूरज, सूरज डीजे, पिंटू डीजे, दिलबाग, अंजू, रोशन टेलर, पवन, सन्नी, रामा डाबला ने बताया कि बावड़ी गेट व ढाणा रोड पर गली नंबर-एक से गली नंबर 10 तक पिछले काफी दिनों से सीवर मैनहोल ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इसके चलते यहां पर हमेशा सीवर का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। राहगीरों को सीवर के गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि यहां पर अनेक दुकानें भी हैं और सीवरेज का पानी जमा रहने का असर उनकी दुकानदारी पर भी पड़ रहा है। यहां पर सीवर ओवरफ्लो व गंदा पानी जमा रहने का मुख्य कारण कुछ लोगों द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों पर अवैध कब्जा करना है। इसकी शिकायत भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इसके खामियाजा नागरिकों को परेशानी के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
[ad_2]
Bhiwani News: बावड़ीगेट, दादरी गेट और ढाणा रोड पर ठप सीवर समस्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, जताया रोष