{“_id”:”67ae38e68950c0a271035b54″,”slug”:”fob-will-be-built-at-the-passenger-seating-area-at-the-junction-routes-to-and-from-will-be-separate-hisar-news-c-21-hsr1020-565483-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जंक्शन पर यात्रियों के बैठने की जगह पर बनेगा एफओबी, आने-जाने के रास्ते होंगे अलग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हांसी रेलवे जंक्शन पर यात्रियों के बैठने के लिए लगा शेड, इस जगह से बनेगा फुटओवर ब्रिज।
हांसी। रेलवे जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाने के लिए जगह का चयन किया गया है। एफओबी जंक्शन के मुख्य गेट से अंदर लोगों के बैठने के लिए लगाए गए शेड के नीचे बनेगा। वहीं जंक्शन पर अंदर आने व बाहर जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनेंगे।
Trending Videos
करीब दो महीने के बाद रेलवे जंक्शन पर एफओबी बनाने की जगह का चयन हुआ है। यहां पर 5.36 करोड़ रुपये की लागत से एफओबी बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए रेलवे ने एक एजेंसी को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया था, लेकिन पहले एफओबी की जगह स्टेशन मास्टर के कार्यालय के समीप बनाने की योजना थी। ऐसे में एफओबी बनाने में समस्या आ रही थी। इसके लिए बीते दिनों रेलवे के इंजीनियरों ने यहां पर निरीक्षण किया था, जिसके बाद एफओबी की जगह बदली गई है। अभी स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए जहां शेड लगा हुआ है। वहां पर एफओबी पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनेंगी। इसके अलावा यात्रियों के बैठने के लिए शेड कैंटीन की जगह पर बनेगा। इसके अलावा जंक्शन पर अंदर आने व बाहर जाने के लिए अलग जगह बनेगी। ताकी यात्रियों को जंक्शन पर आने जाने में समस्या न हो।
काम हो चुके शुरू
रेलवे जंक्शन पर दूसरे प्लेटफॉर्म व चहारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है। एफओबी के अलावा 10.75 करोड़ रुपये की लागत से जंक्शन का विकास का कार्य होना है। इसके तहत रेलवे जंक्शन पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा। यात्रियों के बैठने के लिए नया शेड लगाया जाएगा। एक नया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाए जाएंगे। दो पहिया, चार पहिया, ऑटो रिक्शा इत्यादि वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा होगी। प्लेटफार्म पर कोच की सही स्थिति जानने के लिए कोच इंडिकेशन बोर्ड स्थापित होंगे। साथ ही बेहतर वेटिंग रूम की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के आंतरिक व भारी भाग में उत्कृष्ट सजा-सज्जा करवाई जाएगी। दिव्यांगजन की सुविधा के शौचालय व वाटर बूथ की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जीपीएस आधारित घंटियां लगाई जाएगी। आउटडोर वीडियो डिस्प्ले यूनिट स्थापित होगी। पब्लिक सूचना सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग वेटिंग हाल बनाए जाएंगे व लाइटिंग की व्यवस्था करवाई जाएगी।
फरवरी में रखी थी आधारशिला
बता दें कि रेलवे जंक्शन का चयन अमृत भारत योजना के तहत हुआ था। फरवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हांसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी। यहां पर 16.11 करोड़ रुपये से विकास कार्य होने हैं, जिसमें 5.36 करोड़ रुपये से एफओबी व 10.75 करोड़ रुपये से अन्य विकास कार्य होने हैं।
#
[ad_2]
Hisar News: जंक्शन पर यात्रियों के बैठने की जगह पर बनेगा एफओबी, आने-जाने के रास्ते होंगे अलग