in

दलाई लामा को खतरा? केंद्र सरकार ने बौद्ध धर्मगुरू को दी Z श्रेणी की सुरक्षा – India TV Hindi Politics & News

दलाई लामा को खतरा? केंद्र सरकार ने बौद्ध धर्मगुरू को दी Z श्रेणी की सुरक्षा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता और बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, दलाई लामा को संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनज केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। PTI के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि दलाई लामा को पहले कैसी सुरक्षा मिलती थी और इसमें अब क्या बदलाव होगा।

#

कैसी होगी दलाई लामा की नई सुरक्षा व्यवस्था? 

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की VIP सिक्योरिटी ब्रांच को निर्देश दिया है कि वह 89 वर्षीय दलाई लामा की सुरक्षा का जिम्मा संभाले। सूत्रों के मुताबिक, अब दलाई लामा को देश के सभी हिस्सों में CRPF कमांडो की Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। दलाई लामा की सुरक्षा के लिए करीब 30 कमांडो की एक टीम अलग-अलग शिफ्ट में काम करेगी।

पहले कैसे मिलती थी सुरक्षा?

तिब्बती आध्यात्मिक नेता और बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा को पहले हिमाचल प्रदेश की पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी। जब दलाई लामा दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर जाते थे तो वहां पर स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाती थी। हालांकि, अब सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है।

क्यों बदली गई सुरक्षा?

PTI ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा समीक्षा के बाद सरकार ने दलाई लामा को अब Z कैटेगरी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेता संबित पात्रा को भी मणिपुर में Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। बता दें कि संबित पात्रा मणिपुर में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं।

ये भी पढे़ं- आचार्य सत्येंद्र दास को दी गई सरयू में ‘जल समाधि’, संतों का दाह संस्कार क्यों नहीं होता? जानें

ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के ‘मेगा-डैम’ पर भारत की नजर, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

 

 

Latest India News



[ad_2]
दलाई लामा को खतरा? केंद्र सरकार ने बौद्ध धर्मगुरू को दी Z श्रेणी की सुरक्षा – India TV Hindi

एक किस से परवान चढ़ा था दीपिका-रणवीर का प्यार, जानें लव स्टोरी Latest Entertainment News

एक किस से परवान चढ़ा था दीपिका-रणवीर का प्यार, जानें लव स्टोरी Latest Entertainment News

अंबाला-श्रीनगर एयर रूट फ्लाईबिग के विमान उड़ेंगे:  जेटविंग्स का लखनऊ के लिए प्रस्ताव आया; विज बोले- उड़ान 4.2 के तहत मिले 25 करोड़ रुपए – Haryana News Chandigarh News Updates

अंबाला-श्रीनगर एयर रूट फ्लाईबिग के विमान उड़ेंगे: जेटविंग्स का लखनऊ के लिए प्रस्ताव आया; विज बोले- उड़ान 4.2 के तहत मिले 25 करोड़ रुपए – Haryana News Chandigarh News Updates