[ad_1]
Champions Trophy 2025 Best Bowling Attack: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बाकी रह गया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी अपने-अपने फाइनल स्क्वाड (Champions Trophy Squads) की घोषणा कर चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जा रही ट्राई सीरीज ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तानी पिचों पर तेज गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिनर्स भी बहुत घातक सिद्ध हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किस टीम के पास सबसे घातक गेंदबाजी लाइन-अप है.
यदि ऑस्ट्रेलिया के कई सारे मेन खिलाड़ी चोटिल ना होते तो शायद बिना किसी संदेह ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी लाइन-अप सबसे मजबूत कहा जा सकता था. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. हाल ही में शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने 25 रन बटोरे थे. ऐसे में कह पाना बहुत मुश्किल है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किस टीम का गेंदबाजी लाइन-अप सबसे मजबूत है.
भारतीय टीम के पास घातक गेंदबाजी लाइन-अप
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे, लेकिन टीम के पास मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट चटका डाले थे. शमी विशेष रूप से ICC टूर्नामेंट्स में बहुत घातक सिद्ध होते रहे हैं. इससे पहले शमी ने 2019 वर्ल्ड कप में भी चार मैचों में 14 विकेट झटके थे. लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर रह सकते हैं, जिनके व्हाइट बॉल से खेलते हुए टी20 आंकड़े बहुत शानदार हैं. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 17 विकेट चटकाए थे. स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती अविश्वसनीय फॉर्म में चल रहे हैं, जो पिछली 9 टी20 पारियों में 26 विकेट लेने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे होंगे. रवींद्र जडेजा भी काफी बढ़िया लय में हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए थे. हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल समेत कुलदीप यादव की मौजूदगी भी टीम इंडिया के गेंदबाजी लाइन-अप को मजबूती दे रही है.
पाकिस्तान और इंग्लैंड भी कम नहीं
इंग्लैंड को चाहे भारतीय टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी हो. मगर जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और साकिब महमूद की तिकड़ी ने लगातार भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान किया. इस बीच आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ सीरीज में 7 विकेट चटकाए. उनकी फिरकी लेती गेंदें पाकिस्तानी पिचों पर कारगर रह सकती हैं.
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ट्राई सीरीज में अभी मैट हेनरी के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. पाक टीम के पास हारिस रउफ भी हैं, जिन्होंने ट्राई सीरीज में 3.63 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. हालांकि स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में पाकिस्तान टीम कमजोर पड़ती दिख रही है. खुशदिल शाह, अब्रार अहमद के आंकड़े कतई अच्छे नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, टूट गया Ranveer Allahbadia का सपना; जानें क्या है माजरा
[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम के पास है सबसे घातक बॉलिंग अटैक? भारत का कौन सा नंबर