in

Mahendragarh-Narnaul News: सड़क बनते ही लोगों ने किया अतिक्रमण haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सड़क बनते ही लोगों ने किया अतिक्रमण  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर- 22ईंधन डालकर सड़क पर कियागया अतिक्रमण। संवाद
– फोटो : संवाद

नारनौल। नगर परिषद छलक नाला निर्माण के साथ उसके दोनों ओर सड़क भी बना रही है। जिससे लोगों का आवागमन सुलभ हो सके।

Trending Videos

छलक नाले के साथ मोहल्ला महल के पास भी यह सड़क बनाई गई। मोहल्ला महल से लेकर रविदास मंदिर तक सड़क लंबे समय से टूटी हुई थी, लेकिन करीब तीन माह पहले सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन सड़क के बनने के कुछ समय बाद ही सड़क पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया।

इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अतिक्रमण को देखकर ऐसा लगता है मानों यह सड़क लोगों के आवागमन के लिए कम और यहां रहने वाले लोगों के लिए ज्यादा काम आ रही है। यह सड़क चौड़ा होने के कारण चौपहिया वाहन व बाजार की भीड़ से बचने के लिए कई दुपहिया वाहन चालक इस रास्ते का प्रयोग करते हैं।

यह मार्ग निजामपुर रोड बाईपास के अलावा शहर के अनेक मोहल्लों को जोड़ता है। इसी मार्ग से सभी स्कूलों की बसें भी आती-जाती है जिनके आवागमन में भी इस अतिक्रमण के कारण भारी परेशानी होती है। इस सड़क मार्ग पर जिन लोगों के मकान बने हैं उन्होंने सड़क पर अपना ईंधन व पशु बांधने शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं अनेक घरों के बाहर तो लोगों ने दूर तक पत्थर रख दिए हैं, जिससे वाहन चालकों के साथ हादसा भी हो सकता है।

वर्जन-

सड़क पर अतिक्रमण की जानकारी नहीं थी। लोगों ने अतिक्रमण किया है तो हटवाया जाएगा।-दीपक गोयल, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सड़क बनते ही लोगों ने किया अतिक्रमण

Mahendragarh-Narnaul News: यात्री कम होने से प्रयागराज के लिए चली केवल एक बस  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: यात्री कम होने से प्रयागराज के लिए चली केवल एक बस haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सह सचिव, खजांची और लेखा परीक्षक चुने गए निर्विरोध  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सह सचिव, खजांची और लेखा परीक्षक चुने गए निर्विरोध haryanacircle.com