in

जर्मनी के इस शहर में भीड़ में घुसी कार, 20 लोगों को कुचला, घायलों में बच्चे भी – India TV Hindi Today World News

जर्मनी के इस शहर में भीड़ में घुसी कार, 20 लोगों को कुचला, घायलों में बच्चे भी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
जर्मनी में भीषण हादसा।

यूरोपियाई देश जर्मनी से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। देश के प्रसिद्ध शहर म्युनिख में गुरुवार को एक कार भीड़ में घुस गई और लोगों को कुचल डाला। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। जर्मन पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है बताया है कि इस घटना में चालक ‘बच गया है और अब उसे कोई खतरा नहीं है।

कैसे हुई पूरी घटना?

AP ने जर्मन अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गुरुवार को म्यूनिख में एक ड्राइवर ने लोगों पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में बच्चों समेत करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। ये घटना सुबह 10:30 बजे के करीब  म्यूनिख शहर के पास एक चौराहे पर हुई थी। अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या ड्राइवर ने लोगों को जानबूझकर कार से टक्कर मारी थी या नहीं। पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर घटनास्थल पर सुरक्षित है और अब उसे कोई खतरा नहीं है। 

दो घायलों की हालत गंभीर

घटना की जो तस्वीर सामने आई है  उसमें जूतों सहित मलबे के साथ एक क्षतिग्रस्त कार देखी जा सकती है। पुलिस ने बताया है कि घटना में घायल हुए करीब 20 लोगों की देखभाल की जा रही है। इनमें से दो लोगों की हालत काफी गंभीर है। क्षेत्र के मेयर ने कहा है कि वह इस घटना से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने बताया है कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। 

जल्द होना है बड़ा सम्मेलन

AP के मुताबिक, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां सर्विस वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन हो रहा था। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायलों में प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं या नहीं। बता दें कि जल्द ही शुक्रवार से अंतरराष्ट्रीय विदेश और सुरक्षा नीति अधिकारियों की एक वार्षिक बैठक- म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र में भारी सुरक्षा देखने को मिलेगी।

Latest World News



[ad_2]
जर्मनी के इस शहर में भीड़ में घुसी कार, 20 लोगों को कुचला, घायलों में बच्चे भी – India TV Hindi

Italian government denies it spied on journalists and migrant activists using Paragon spyware Today World News

Italian government denies it spied on journalists and migrant activists using Paragon spyware Today World News

Turkiye’s Erdogan urges India, Pakistan to resolve Kashmir issue through dialogue Today World News

Turkiye’s Erdogan urges India, Pakistan to resolve Kashmir issue through dialogue Today World News