in

Sirsa News: स्कूल बस के नीचे आने से बच्ची की मौत, पिता बोला-मेरे ऊपर भी चढ़ाओ Latest Haryana News

Sirsa News: स्कूल बस के नीचे आने से बच्ची की मौत, पिता बोला-मेरे ऊपर भी चढ़ाओ Latest Haryana News

[ad_1]

#

सिरसा में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। शहर के बेगू रोड स्थित शाह सतनाम जी चौक पर निजी बस की चपेट में आने से सिंगीकाट मोहल्ले की 6 वर्षीय बच्ची सानवी की मौत हो गई। साले से गोद ली एकमात्र बेटी की मौत की सूचना पाकर पहुंचा बदहवास पिता स्कूल बस के नीचे बैठ गया और रो-रोकर खुद पर बस चढ़ाने की जिद करने लगा। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें मौके से लेकर गए।

सिंगी काट मोहल्ला निवासी महादेव की पुत्री सानवी अपनी मां के साथ मंगलवार शाम 4:30 बजे सड़क पार कर रही थी। इस दौरान चोपटा की ओर से आ रही निजी स्कूल की बस ने बच्ची को अपनी चपेट में लिया और बच्ची के ऊपर से टायर गुजर गया। गंभीर हालत में

#

बच्ची को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हादसे के बाद कुछ देर तक चालक मौके पर ही रहा। बाद में भीड़ जुटते देख बस छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची कीर्ति नगर पुलिस चौकी ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक की गति तेज थी। रोड क्रॉस करने के दौरान बच्ची एकदम से आगे आ गई। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि बस चालक ने बच्ची के नीचे आने से पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी

थी। वहीं, बस में बैठी महिला कर्मचारी ने बताया कि चालक 12 साल से ड्राइविंग कर रहे हैं। स्कूल की बस चलाते हैं। छह साल से वह कर्मचारी है और उनको बस चलाते हुए देख रही है। बस चालक ने अचानक ब्रेक मारे हैं और सभी ने उतरकर बच्ची को देखा है। इसके बाद बच्ची को ऑटो में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

बस चालक ने मेरी बेटी को मार दिया

महादेव ने कहा कि उसकी बेटी छह साल की थी। बस चालक ने उसे मार दिया है। बच्ची की दादी ने बताया कि सानवी अपनी मां के साथ सामान लेने आई थी। बस चालक को हाथ देकर रोकने का इशारा भी किया था।

मुख्य रोड पर स्कूल होने के बाद भी नहीं बनाए गए ब्रेकर

लोगों ने बताया कि शाह सतनाम जी चौक पर एक ओर चौकी है और दूसरी ओर स्कूल है। यहां तेज गति से वाहन गुजरते हैं और आए दिन हादसे होते हैं। इसके बावजूद चौकी और स्कूल के सामने कोई ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। पुलिस रोड सेफ्टी के बड़े-बड़े वादे तो करती है लेकिन इस तरह के बिंदुओं पर ध्यान नहीं देती। स्कूल के अतिरिक्त भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। पुलिस चौकी होने के बाद भी ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई है।

[ad_2]
Sirsa News: स्कूल बस के नीचे आने से बच्ची की मौत, पिता बोला-मेरे ऊपर भी चढ़ाओ

डिस्काउंट में मिल रहे 1.5 Ton Split AC, Voltas, LG, Blue Star, में हुआ Price Cut – India TV Hindi Today Tech News

डिस्काउंट में मिल रहे 1.5 Ton Split AC, Voltas, LG, Blue Star, में हुआ Price Cut – India TV Hindi Today Tech News

Haryana: रोहतक में धारदार हथियार से युवक की हत्या, खिरावड़ बाईपास पुल के नीचे मिला शव  Latest Haryana News

Haryana: रोहतक में धारदार हथियार से युवक की हत्या, खिरावड़ बाईपास पुल के नीचे मिला शव Latest Haryana News