[ad_1]
मिशन एडमिशन:
दाखिला लेने के इच्छुक युवा सीएससी या संस्थान में जाकर कर सकते हैं आवेदन, 48 प्रतिशत सीटें अब भी खाली
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। प्रदेश के सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑन द स्पॉट दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिला लेने के इच्छुक युवा सीएससी या संस्थान में जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब तक जिले के राजकीय संस्थानों में 48 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
बता दें कि मुख्यालय की ओर से 12 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आठ अगस्त से दाखिला लेने वाले युवाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत युवाओं को फोन से, सीएससी या संस्थान में जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद उनकी पंजीकरण आईडी पर एक मेरिट कार्ड जारी किया जाएगा।
आवेदक को 12 अगस्त से अपने पसंदीदा संस्थान में जाकर सुबह नौ से 11 बजे तक कार्ड जमा कराना होगा। इस प्रक्रिया में संस्थान ही मेरिट सूची तैयार करेंगे। दोपहर एक बजे मेरिट सूची जारी कर संस्थान दाखिले के लिए आवेदकों को सभी ट्रेडों की खाली सीटों की जानकारी देंगे।
बाद में आवेदक की पसंद के अनुसार उस ट्रेड में दाखिला किया जाएगा। लेकिन इसमें आवेदक को उसी समय ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। हर संस्थान में दाखिले के लिए हेल्प डेस्क व टीम तैयार की गई है। यहां दस्तावेज सत्यापित कराकर आवेदक दाखिला ले पाएंगे।
नोडल आईटीआई इंचार्ज श्रीनिवास ने बताया कि आठ अगस्त से नए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। अगर कोई विद्यार्थी संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराता है तो उसका नाम काटकर संस्थान नए दाखिले करेगा। इसलिए जिन युवाओं ने 2024 से 25 के सत्र में दाखिला लिया है, वे संस्थान में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
सीटों की स्थिति एक नजर में
जानिए…किस आईटीआई में कितनी प्रतिशत सीटें खाली
जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चार मेरिट सूची लग चुकी हैं, लेकिन अब भी कुछ ट्रेडों में सीटें नहीं भर पाई हैं। अब रिक्त सीटों को भरने के लिए मुख्यालय की ओर से ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है। बात करें जिले की नोडल आईटीआई रावलधी की तो इसमें अब तक 53.5 प्रतिशत सीटें भरी पाई हैं जबकि 46.5 प्रतिशत सीटें खाली हैं। संस्थान की 584 में से 312 सीटों पर दाखिले हुए हैं। वहीं, कादमा की राजकीय आईटीआई में 39.09 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हुए हैं जबकि 60.9 फीसदी सीटें खाली हैं। इसी तरह कलाली-बलाली स्थित राजकीय आईटीआई में 57.4 फीसदी दाखिले हुए हैं और 42.5 फीसदी सीटें खाली हैं।
फोटो – 25
गांव रावलधी स्थित जिले की नोडल आईटीआई। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया कल से, 23 तक ले सकते हैं दाखिला