[ad_1]
हंसावास कलां निवासी युवक के परिजनों ने दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गांव हंसावास कलां में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद युवक की चारपाई से एक सुसाइड नोट मिला। इसके आधार पर परिजनों ने दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया। बाढड़ा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता धूप सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसका 25 वर्षीय भतीजा विकास टीवीएस कंपनी में फाइनेंस का काम करता था। शनिवार शाम तक जब विकास घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, उसका फोन बंद मिला। बाद में उन्होंने विकास की तलाश की तो वह पास वाले कमरे में मृत मिला।
इसके बाद रविवार सुबह उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में उन्होंने कमरे की जांच की तो चारपाई पर बिस्तर के नीचे एक रजिस्टर व उसका फोन मिला। फोन बंद था। रजिस्टर चेक करने पर एक सुसाइड नोट निकला। जब उन्होंने नोट को पढ़ा तो उसमें विकास जांगड़ा व मुकेश के साथ पैसों का लेनदेन और धमकी देने के बारे में लिखा हुआ था।
धूप सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन दोनों व्यक्तियों के नाम हैं, उन्होंने पहले विकास से 50 हजार रुपये लिए और वापस मांगने पर धमकी दी। इसके बाद दो लाख रुपये लिए। परिजनों का आरोप है कि उक्त दोनों ने बार-बार पैसे लेकर उसे परेशान किया है। उनकी धमकियों से तंग आकर ही विकास ने आत्महत्या की है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: फाइनेंस कर्मचारी ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट