in

एंग्ज़ायटी जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं कृति सेनन, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

एंग्ज़ायटी जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं कृति सेनन, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

[ad_1]

कृति सनोन ने  हाल ही में दिए अपनी इंटरव्यू में अपनी एंग्जायटी और इसे कैसे मैनेज करती हैं. इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में काम को लेकर इतना ज्यादा लोड रहता है कि यह मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने यह भी शेयर किया है कि उन्हें अपने बालों को लेकर पार्टीशन एंग्जायटी है. उन्होंने कहा है कि अपनी भावनाओं के बारे में दोस्तों और परिवार से बात करने से उन्हें ज़्यादा शांत महसूस करने में मदद मिल सकती है.

100 में से 88 लोग एंग्जाइटी का शिकार हैं

एक स्टडी में पता चला है कि भारत में हर 100 में से 88 लोग एंग्जाइटी का शिकार हैं. यह एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है, जो शरीर मेंटली और फिजिकली तौर पर प्रभावित कर सकता है. काम का तनाव या घर-परिवार में चल रही परेशानी को लेकर बहुत ज्यादा चिंता और ओवरथिंकिंग मेंटली और फिजिकली बीमार बना सकता है. इसकी वजह से एंग्जाइटी जैसी समस्या भी हो सकती है. यह एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है, जो नींद को प्रभावित कर सकता है, मांसपेशियों में तनाव, पाचन की समस्याएं, चिड़चिड़ापन, फोकस करने में दिक्कतें और पैनिक अटैक को बढ़ा सकता है.

देश में करीब 88% लोग

एक स्टडी में पता चला है कि देश में करीब 88% लोग ऐसे हैं, जो किसी न किसी तरह के एंग्जायटी (Anxiety) की चपेट में हैं. मतलब हर 100 में से 88 लोग इस मेंटल डिसऑर्डर का शिकार हैं. इससे बचने के लिए 3-3-3 रूल (3 3 3 Rule For Anxiety) अपना सकते हैं. इस नियम में आपको अपने दिमाग में कुछ चीजों को लाकर उन पर काम करना है और होने वाले बदलावों को देखना है. इसके लिए देखने, सुनने और करने जैसी तीन बातों पर पूरी तरह फोकस होना पड़ता है. इसका फायदा दिमाग को काफी ज्यादा होता है और एंग्जाइटी की समस्या से बचने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : तो दुनिया में तेजी से बढ़ेगा HIV इंफेक्शन, जानें किसने और क्यों दी चेतावनी

एंग्जायटी के कारण

एंग्जायटी में होने पर खुद पर कंट्रोल नहीं रहता है, ऐसे में खुद को वहीं रोककर चारों तरफ देखना चाहिए. अपनी आंखों और अपने आसपास नजर वाली चीजों पर ध्यान दें, फिर उन तीन चीजों के बारें में बताइए, जिन्हें आप आसपास देख सकते हैं. अपने आसपास से आने वाली 3 आवाजों को सुनकर उन्हें पहचानने की कोशिश करें. तीनों आवाजों की एक-एक बारीकी पर फोकस करें. तीनों पर सही तरह ध्यान देने के बाद बोले कि आपने क्या-क्या सुना.

अब खुद में स्पर्श की भावना लाएं. तीन चीजों को छूकर देखें और फिर अपने शरीर के तीन अंगों को हिलाएं. सबसे पहले अपनी उंगलियों को चलाएं, पैर की उंगलियों को घुमाकर सिर को एक से दूसरी तरफ ले जाएं. एंग्जाइटी से बचने के लिए 3-3-3 रूल से मन पूरी तरह बदल सकता है. चिंता में रहने पर भी फोकस नहीं बदलता है. जिन बातों को सोच-सोचकर मन दुखी होता है, मन भटकता है, उससे बच सकते हैं और एंग्जाइटी दूर होकर बेहतर महसूस करते हैं. इस नियम को फॉलो करने से इमोशनल तौर पर काफी अच्छा फील होता है. इससे मन पर कंट्रोल बढ़ता है, शांति महसूस होती है और दुख कम होता है. इससे कुछ देर में अपनी समस्या से बाहर आ सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
एंग्ज़ायटी जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं कृति सेनन, जानें इसके लक्षण और कारण

BIFFes 2025: Over 200 films from 60 countries to be screened; registrations open for delegates  Latest Entertainment News

BIFFes 2025: Over 200 films from 60 countries to be screened; registrations open for delegates Latest Entertainment News

Gill leads the way with a sublime century as India routs England in the third ODI Today Sports News

Gill leads the way with a sublime century as India routs England in the third ODI Today Sports News