{“_id”:”67aa5643fb9288495a0854f3″,”slug”:”students-were-made-aware-about-water-conservation-rohtak-news-c-17-roh1020-598160-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: छात्रों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
10सीटीके41 वैश्य पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप में जल संरक्षण और जल प्रदूषण शपत दिल – फोटो : कॉमन फैसलिटी सेंटर
रोहतक। सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्य सोमवार को वैश्य पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप में पहुंचे। इसमें रिटायर्ड कृषि अधिकारी डॉ. रविंद्र नांदल कई वर्षों से जल संरक्षण, जल प्रदूषण से बचाव के प्रति जागरूक किया।
#
Trending Videos
इसी मुहिम के तहत वे रोहतक के वैश्य पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के बीच में पहुंचे। वैश्य स्कूल प्रिंसिपल नीलम तायल और एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजेता शर्मा ने स्वागत किया। उन्होंने जल बचाने के लिए विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ भी दिलवाई। उन्होंने भारत के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम भारत रत्न के विजन 2070 के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जाने अंजाने मे लोग नदियों और नहरों में बची हुई पूजा सामग्री, घर का अन्य सामान, प्लास्टिक, अनाज, कोयला, तेल, मरे हुए पशु-पक्षी डाल देते हैं। इसके कारण नदियों और नहरों का पानी तेजी से प्रदूषित हो रहा है। इसके कारण लोग कैंसर जैसी महामारी से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को जल संरक्षण और जल प्रदूषण से बचाव की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. नीलम तायल, एनएनएस पीओ विजेता शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: छात्रों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया