[ad_1]
Last Updated:
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर विवादित बयान दिया था जिसको लेकर खूब बवाल मचा. पहले असम पुलिस और फिर मुंबई पुलिस ने रणवीर और कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की…और पढ़ें
मुंबई पुलिस के FIR में समय रैना का नाम नहीं.
हाइलाइट्स
- असम पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के केस में मुंबई पहुंची.
- रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया.
- रणवीर ने अपने बयान पर माफी मांगी और वीडियो हटाया गया.
नई दिल्ली. यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर माता-पिता पर आपत्तिजनक बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया. इस मामले में हंगामा मचने के बाद असम पुलिस ने सबसे पहले हरकत में आई और शो के जज और कंटेस्टेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. अब असम पुलिस की टीम मामले में कार्रवाई के लिए मुंबई पहुंची है. अब इस मामले में बड़ा अपडेट ये आ रहा है कि अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को क्या बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने ये बताया है कि उन्हें जज के तौर पर शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं मिले हैं.
शो में जजों को नहीं मिलते पैसे
इंडिया गॉट लेटेंड शो पर मची भसड़ को लेकर अब तक पुलिस 6 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. रणवीर इलाहाबादिया के साथ उस दिन शो में आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी थे. दोनों के मुंबई पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखीजा और चंचलानी ने पुलिस को बताया कि शो स्क्रिप्टेड नहीं है. शो में पैनलिस्ट और कंटेस्टेंट के बीच ओपनली बातें होती हैं. इतना ही नहीं, इन्होंने ये भी बताया है कि रैना के शो में पैनलिस्ट के तौर पर शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं मिलते हैं. इसके बदले कंटेंट क्रिएटर्स अपने प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो या कंटेंट बनाने के लिए स्वतंत्र होते हैं.
राजपाल यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
एक्टर राजपाल यादव ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा एक शो के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “…हम लोग कलाकार हैं…और अभिव्यक्ति के माध्यम से देश और दुनिया की सेवा करते हैं…रिश्तों का मजाक उड़ाकर अगर हमें ऐसा लगता है कि हम मनोरंजन कर रहे हैं या कोई संदेश दे रहे हैं तो ऐसा नहीं है… बच्चा-बूढ़ा और जवान एक साथ बैठकर जिस सामग्री से खुश हों, मैं उसे ही कला मानता हूं… मैं इसे कला नहीं बल्कि बकवास मानता हूं…”
पुलिस ने भेजा रैना-इलाहाबादिया को समन
India’s Got Latent विवाद को लेकर मुंबई पुलिस ने अब रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को समन भेजा है. मतलब ये कि विवादित बयान को लेकर इनसे पूछताछ हो सकती है. फिलहाल समय रैना देश में नहीं है. वह अपने शो के चलते यूएस में हैं. एक दिन पहले ही पुलिस उनके घर और सेट पर पहुंची थीं. अभी तक इस मामले में पुलिस 6 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है.
मुंबई पुलिस की एफआईआर में नहीं समय रैना का नाम
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर विवादित बयान दिया था जिसको लेकर खूब बवाल मचा. पहले असम पुलिस और फिर मुंबई पुलिस ने रणवीर और कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, लेकिन मुंबई पुलिस की एफआईआर से कॉमेडियन समय रैना का नाम गायब है.
इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपने आपत्तिजनक कमेंट की वजह से रणवीर इलाहाबादिया को देशभर के लोगों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी निंदा कर रहे हैं. इस बढ़ते विवाद के बीच यूट्यूब पर बियर बाइसेप के नाम से फेमस रणवीर के फॉलोअर्स भी घट गए हैं. लोगों ने उनको अनफॉलो करना शुरु कर दिया है.
शो को लेकर मचे हंगामे के बाद सरकार को इस पर कदम उठाना पड़ा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए यूट्यूब ने इस वीडियो को हटा दिया है. रणवीर इलाहाबादिया ने अपने कमेंट पर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि कॉमेडी उनके बस की बात नहीं है.
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मेरे कमेंट न सिर्फ गलत थे, बल्कि फनी भी नहीं थे. मैं माफी मांगना चाहता हूं. कॉमेडी मेरे बस की बात नहीं है. मैं अपनी कोई सफाई पेश नहीं करना चाहता हूं ना ही कुछ और कहना चाहता हूं, मैं बस माफी मांगना चाहता हूं’.
30 लोगों को भेजे गए समन
साइबर विभाग ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही उन्होंने शो इंडियाज गॉट लेटेंट की शुरुआती एपिसोड से अबतक शो का हिस्सा रहे सभी कंटेस्टेंट को समन भेजा है. कुल 30 लोगों को समन भेजा गया है.
New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 19:33 IST
[ad_2]
‘इंडिया गॉट लेटेंड के लिए नहीं मिले पैसे..’, समय रैना के शो के बारे में बोले अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी