[ad_1]
मार्से में भारत के नए कांसुलेट का उद्घाटन करते पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों।
पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को संयुक्त रूप से मार्से शहर में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इससे भारतीयों की सहूलियतें बढ़ेंगी और उनकी मुश्किलें आसान होंगी। बता दें कि गत 10 फरवी प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर फिलहाल फ्रांस के दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने बटन दबाकर संयुक्त रूप से मारसेई शहर में नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मौजूद भीड़ ने पूरे उत्साह के साथ खुशी जताई। इनमें से कई लोग भारत और फ्रांस दोनों के राष्ट्रीय ध्वज लेकर आए थे। वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन से पहले, मोदी और मैक्रों ने ऐतिहासिक माजारग्वेज कब्रिस्तान का दौरा किया और पहले विश्व युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। बाद में, दोनों नेताओं ने भीड़ में मौजूद कुछ लोगों से बातचीत भी की। (भाषा)
मार्से तक पीएम मोदी और मैक्रों ने एक ही विमान में की यात्रा
मार्से तक आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने एक ही विमान से पेरिस से मार्से तक की यात्रा की । इस तरह उन्होंने अपनी मजबूत दोस्ती का प्रमाण दिया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम और प्रमुख वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। मार्से पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो पिछले 25 वर्षों में लगातार एक बहुआयामी रिश्ते में विकसित हुई है।
[ad_2]
मार्से में खुला भारत का नया वाणिज्य दूतावास, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किया उद्घाटन – India TV Hindi