in

मस्क के कंधे पर बेटा, सिर पर जिम्मेदारियां; जानें ट्रंप के सामने एलन ने क्या कहा – India TV Hindi Today World News

मस्क के कंधे पर बेटा, सिर पर जिम्मेदारियां; जानें ट्रंप के सामने एलन ने क्या कहा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने बेटे को कंधे पर बैठाए हुए खड़ी मुद्रा में एलन मस्क।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क नए अंदाज में नजर आए। मस्क के कंधे पर उनका बेटा बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जो जम्हाई ले रहा है। इस दौरान मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मौजूद हैं। एलन मस्क बेटे को कंधे पर बैठाए खड़े हैं और ट्रंप बैठे हुए हैं। इस दौरान एलन मस्क ने व्हाइट हाउस डेब्यू में डीओडीई के काम का बचाव किया। टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स के 53 वर्षीय मालिक मस्क ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके कार्यों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं कुछ करके बच सकता हूं।”

बता दें कि अरबपति एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तकनीकी सहयोगी हैं। मस्क ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपनी पहली उपस्थिति के दौरान अमेरिकी सरकार के “शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण” का नेतृत्व करने से इनकार किया। मस्क ने अपनी लागत-कटौती योजनाओं का बचाव करते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका बजट कटौती के बिना “दिवालिया” हो जाएगा।

दक्षिण अफ़्रीकी मूल के अरबपति मस्क ने हाल के सप्ताह में कई आदेशश जारी किए हैं। मस्क को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नव निर्मित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के तहत संघीय लागत में कटौती के प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है। मस्क के नए आदेशों का उद्देश्य संघीय खर्च में कटौती करना है। व्हाइट हाउस में अपने पदार्पण के दौरान दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बगल में खड़े पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने अमेरिका के बजट घाटे की ओर इशारा किया था, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1.8 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा था। 

लोगों ने किया है सुधार के लिए मतदान

एलन मस्क ने कहा कि व्यापक सरकारी कटौती को “सामान्य ज्ञान” वाले उपाय बताते हुए मस्क ने कहा, “लोगों ने प्रमुख सरकारी सुधार के लिए मतदान किया और यही लोगों को मिलने वाला है… यही तो लोकतंत्र है।”

Latest World News



[ad_2]
मस्क के कंधे पर बेटा, सिर पर जिम्मेदारियां; जानें ट्रंप के सामने एलन ने क्या कहा – India TV Hindi

Russia will never swap Ukrainian territory for Kyiv-held parts of Kursk region: Kremlin Today World News

Russia will never swap Ukrainian territory for Kyiv-held parts of Kursk region: Kremlin Today World News

Watch: PM Modi to visit US | What’s on agenda? Today World News

Watch: PM Modi to visit US | What’s on agenda? Today World News