[ad_1]
Jasprit Bumrah Ruled out of Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह को आखिरकार कमर की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है. टीम मैनेजमेंट कई दिनों से बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आने के इंतजार में था, अब आखिरकार बीते मंगलवार उनके खेलने पर आखिरी फैसला सुना दिया गया. BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड भी घोषित कर दिया है, जिसमें बुमराह की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को दी गई है. खैर, इतिहास पर नजर डालें तो यह पहला मौका नहीं है जब बुमराह किसी ICC टूर्नामेंट को मिस करने वाले हैं. बुमराह की चोट के कारण पहले भी ICC इवेंट्स में टीम इंडिया की वाट लग चुकी है.
2022 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले
सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद तय था कि जसप्रीत बुमराह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. यहां तक कि प्रारंभिक स्क्वाड में उन्हें जगह दी गई थी. मगर वर्ल्ड कप से पहले हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें चोट आई थी, जिससे वो वर्ल्ड कप से पहले उबर नहीं पाए थे. इसी चोट के चलते बुमराह को वर्ल्ड कप से बाहर बैठना पड़ा. इसके बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गई थी. 2023 में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया, जहां भारत के पेस अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने संभाली थी. दरअसल उसी साल बुमराह को कमर में समस्या आने लगी थी और मार्च 2023 में उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी. कमर में समस्या के कारण ही वो 2023 में WTC का फाइनल नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने उस फाइनल मैच में भारत को 209 रनों से रौंद डाला था.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
जसप्रीत बुमराह ने कई बार टीम इंडिया को दिया धोखा! ICC टूर्नामेंट्स में लग चुकी है वाट