[ad_1]
एक्टिवा पर आए तीन नकाबपोश चोरों ने सेक्टर-40 में पांच दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आरोपियों ने रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक इन वारदातों को अंजाम दिया। चार बूथों और एक पीटीसी डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसकर लाखों की नकदी, बॉडी लोशन, बॉडी परफ्यूम और अन्य सामान चोरी कर लिया। सेक्टर-40डी के बूथ नंबर 251 के मालिक साहिब सिंह ने भी बताया कि उनकी सिटी मेडिकोज नाम से दुकान है। दो अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर 15 से 20 हजार की नकदी चोरी कर ली। उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
बूथ नंबर-256 पर स्थित गुजराल डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक ललित गुजराल ने बताया कि चोरों ने देर रात उनकी दुकान के भी ताले तोड़कर 20 से 25 हजार चोरी कर लिए और फरार हो गए। बूथ नंबर- 249 प्रेम मेडिकल के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से भी नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। प्रेम क्लीनिकल लैब बूथ नंबर- 246 के भी ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ली।
सेक्टर-40डी में चोरी करने के बाद आरोपी सेक्टर-40सी में मार्केट में घुसे। आरोपियों ने यहां एससीओ नंबर- 147 में स्थित मनीष ट्रेडर पीटीसी की दुकान से चोरी की। दुकान की मालकिन स्वीटी बंसल ने रोते हुए बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से दो लाख की नकदी, बॉडी परफ्यूम, बॉडी लोशन, 15 हजार के सिक्के और अन्य सामान चुरा फरार हो गए। उनकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें आरोपी हरियाणवी में बात कर रहे हैं। स्वीटी बंसल ने उनकी दुकान पर पहले भी चोरी हो चुकी है, जिसका आज तक पता नहीं चला।
[ad_2]
VIDEO : चंडीगढ़ में एक्टिवा पर आए तीन नकाबपोशों ने पांच दुकानों के ताले तोड़े, नकदी और सामान लेकर फरार


