in

Haryana assembly elections: मंडल स्तर पर पेटी रखकर सुझाव मांगेगी भाजपा, 15 दिन में तैयार होगा घोषणा पत्र Hisar Latest News

[ad_1]

Haryana assembly elections: BJP will ask for suggestions by keeping a box at the mandal level

भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता के साथ बैठक करते मंत्री।
– फोटो : संवाद

विस्तार


मंडल स्तर पर पेटी रखकर भाजपा सुझाव मांगेगी, जिसके बाद 15 दिन में मंथन करके पार्टी का विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र तैयार होगा। चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चार बैठकें हुईं, जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश प्रभारी डाॅ. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ व संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Trending Videos

सुबह 11 बजे सबसे पहले विस्तारकों की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डाॅ. सतीश पूनिया व संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा मौजूद रहे। दूसरी बैठक में जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और विधानसभा संयोजक शामिल हुए। तीसरी बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों ने भाग लिया। चौथी बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा ने बिना पर्ची व खर्ची के नौकरियां दीं : धर्मेंद्र प्रधान

प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक में कहा कि तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी। सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाईं, जिनसे युवा, किसान, महिला और गरीब व्यक्ति का उत्थान हो रहा है। खासकर युवाओं में जोश है, क्योंकि युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के भाजपा सरकार ने रोजगार दिया। इस मुद्दे को जनता के सामने और प्रखरता के साथ रखना है।

वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने बूथों को अधिक मजबूत करने और बूथ समितियों की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। प्रदेश प्रभारी डाॅ. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हर छोटा काम भी बड़े मन से करता है, इसलिए भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनकल्याणकारी घोषणाओं और अपने कामों से जनता के दिलों में जगह बनाई है। मुख्यमंत्री ने 1 लाख 20 हजार अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरियों को सुरक्षित कर कर्मचारियों के परिवारों को खुशियां देने का काम किया है। बैठकों में घोषणा पत्र तैयार करने के साथ कैसे हलका वाइज उम्मीदवार तय किए जाएं, कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाए और पार्टी अपने स्तर पर भी रिपोर्ट तैयार करे, आदि इन पहलुओं पर मंथन हुआ।

बैठकों में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, मंत्री जेपी दलाल, मंत्री असीम गोयल, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा व प्रदेश महामंत्री डाॅ. अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र पूनिया व कृष्ण बेदी, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बंतो कटारिया और विधायक दीपक मंगला भी उपस्थित रहे।

[ad_2]
Haryana assembly elections: मंडल स्तर पर पेटी रखकर सुझाव मांगेगी भाजपा, 15 दिन में तैयार होगा घोषणा पत्र

Kurukshetra: देशभक्ति के रंग में रंगी धर्मनगरी, भारत माता के गूंजे जयकारे; सांसद नवीन जिंदल ने किया शुभारंभ Latest Kurukshetra News

Jind News: तूड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में टक्कर, तीन की मौत Latest Haryana News