[ad_1]
अवैध खनन व पेड़ों की कटाई को लेकर वन विभाग की परेशानियां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बुधवार सुबह करीब चार बजे जब वन विभाग की टीम सतनाली नाके पर तैनात थी। इसी दौरान टीम को अवैध खनन कर लाए गए पत्थरों से भरे एक ट्रेक्टर-ट्राली दिखाई दिया। टीम ने ट्रेक्टर चालक को रोकने का संकेत दिया। लेकिन ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर-ट्राली को मौके से भगा ले गया। जब टीम ने गाड़ी से पीछा किया तो सतनाली की तंग गलियों में ट्रेक्टर-ट्राली को घुसा दिया।
टीम काफी देर तक ट्रेक्टर-ट्राली का पीछा करती रही लेकिन गलियों में अचानक चलते ट्रेक्टर की ट्राली को उठाकर पत्थरों से भरी ट्राली को चलती गाड़ी के सामने बीच सड़क पर खाली कर दिया। टीम की गाड़ी बाल-बाल बची। इस दौरान वन राजीक अधिकारी चंद्रगुप्त, परमजीत व संदीप वन दरोगा, संजीव व नरेंद्र वन रक्षक तथा गाड़ी चालक धर्मेंद्र की टीम थी।
वन राजिक अधिकारी चंद्रगुप्त ने बताया कि ट्रेक्टर-चालक ने गाड़ी के सामने ही चलती ट्राली को बीच सड़क पर खाली कर दिया। राजस्थान की सीमा में लगते गांव सुहासड़ा की गलियों में ट्रेक्टर-ट्राली को घुसा दिया। आबादी होने के चलते वहां से टीम वापस आ गई तथा ट्रेक्टर चालक ट्राली सहित मौके से फरार हो गया।
बता दें कि गत रविवार को भी वन विभाग की टीम पर हमला किया था। सतनाली थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में वन विभाग की चलती गाड़ी के सामने पत्थरों से भरी ट्राली खाली कर चालक फरार