[ad_1]
बरवाला। क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ युवकों ने 15 जुलाई को किशोर की जमकर पिटाई कर दी थी। यही नहीं युवक को बंधक बनाकर उसे करंट भी लगाया था। पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज भी किया था लेकिन तीन सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को दलित संगठनों व भीम आर्मी के सदस्यों ने प्रशासनिक भवन से अग्रसेन चौक तक प्रदर्शन किया व अग्रसेन चौक पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का प्रतिकात्मक पुतला फूंका।
बाद में प्रदर्शनकारी पुलिस थाने पहुंचे व थाना प्रभारी राज कुमार से मामले को लेकर बात की। थाना प्रभारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 19 अगस्त तक का समय मांगा है। बता दें कि 15 जुलाई को गांव बधावड़ में किशोर पर मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाकर उसे बंधक बनाकर मारपीट कर उसे करंट भी लगाया गया था।
[ad_2]
Hisar News: मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, प्रदर्शन कर जताया रोष