{“_id”:”67ab85978695258e1902e01b”,”slug”:”last-farewell-given-to-air-force-corporal-manjeet-kumar-with-military-honors-bhiwani-news-c-21-hsr1027-564028-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सैनिक सम्मान के साथ वायुसेना में कॉर्पोरल मंजीत कुमार को दी अंतिम विदाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव बागनवाला में हवाई फायर कर शहीद मंजीत कुमार को अंतिम विदाई देती एयर फोर्स की टुकड़ी।
तोशाम(भिवानी)। गांव बागनवाला निवासी भारतीय वायुसेना में कॉर्पोरल मंजीत कुमार का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सिरसा से एयर फोर्स की टुकड़ी ने हवाई फायर कर सैनिक को अंतिम विदाई दी।
Trending Videos
इस दौरान एयर वेटर एसोसिएशन भिवानी के साथ हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान, एचईएसएल डेलीगेट तोशाम सूबेदार चांदवीर सिंह, जिला सैनिक बोर्ड भिवानी से वेलफेयर ऑफिसर अमित कुमार, राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्होंने अपने लाल को नम आंखों से विदाई दी।
बता दें कि भारतीय वायुसेना में कॉर्पोरल मंजीत कुमार गुजरात के वडोदरा में एयर फोर्स स्टेशन दिशा में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव बागनवाला में पहुंचा। जहां पर मंजीत कुमार का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मंजीत कुमार के परिवार में माता-पिता व एक छोटा भाई है। मंजीत की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। वहीं दूसरी तरफ सैनिक के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन व स्थानीय नेता नहीं पहुंचे, जिसके चलते ग्रामीणों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में रोष भी दिखा।
राष्ट्रीय सम्मान ट्रस्ट से पूर्व वायु सैनिक नेत्रपाल भिवानी व हमारा अपना फाउंडेशन के सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि सैनिकों की बदौलत आज पूरा देश चैन की नींद सोता है। एक सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करता है। उनका बलिदान युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करता है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: सैनिक सम्मान के साथ वायुसेना में कॉर्पोरल मंजीत कुमार को दी अंतिम विदाई