[ad_1]
ओएसजीयू में आयोजित युवा महोत्सव में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
हिसार। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) में आयोजित 38वें एआईयू नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल के चौथे दिन मंगलवार को लघु नाटक, मिमिक्री, लोक/जनजातीय नृत्य, भारतीय लाइट वोकल, क्विज, रंगोली, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी और मेहंदी प्रतियोगिता हुई। 23 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक कुमार (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हिसार) ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराते हैं।
कुलपति डॉ. एनपी कौशिक ने कहा, संस्कृति और कला हमारी विरासत का अभिन्न अंग हैं। प्रति कुलपति डॉ. राजेंद्र सिंह छिल्लर ने कहा कि हर प्रतिभागी अपनी कला और कौशल को उत्कृष्टता की ओर ले जा रहा है, जो प्रेरणादायक है। चांसलर डॉ. पुनीत गोयल ने कहा यह महोत्सव छात्रों को कला और संस्कृति के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। प्रो-चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास विकसित करने में सहायक होते हैं। इस मौके पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक हसमत, सुल्ताना, चंदर बरार, पैरी संधु, सिम्मी विर्क, सोहिल खान और विंदर नाथूमाजरा ने भी प्रस्तुति दी। वहीं, बदनाम मूवी की अभिनेत्री जैस्मिन बेसिन व अभिनेता जय रंधावा के अलावा भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा भी महोत्सव में शामिल हुए।

[ad_2]
Hisar News: ओएसजीयू में युवा महोत्सव… लघु नाटक, शास्त्रीय संगीत लोक नृत्य से दर्शकों काे किया मंत्रमुग्ध, पंजाबी अभिनेता जय रंधावा, क्रिकेटर मोहित शर्मा पहुंचे