in

Bhiwani News: बिजली निगम ने 15 दिन के लिए चलाया विशेष सुरक्षा अभियान Latest Bhiwani News

Bhiwani News: बिजली निगम ने 15 दिन के लिए चलाया विशेष सुरक्षा अभियान Latest Bhiwani News

[ad_1]

भिवानी। बिजली की लाइनों से किसी व्यक्ति एवं कर्मचारी को कोई नुकसान न हो। इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली निगम (डीएचबीवीएन) ने कार्यकारी अभियंता को सुरक्षा अधिकारी का जिम्मा सौंपा है। बरसात में खतरा बढ़ने के कारण डीएचबीवीएन ने पहली बार किसी कार्यकारी अभियंता को सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी है।

Trending Videos

इस बारे में मंडलायुक्त हिसार एवं प्रबंध निदेशक डीएचबीवीएन पीसी मीणा ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एक बिजली वितरण कंपनी के रूप में, एक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त प्रणाली बनाए रखना हमारा दायित्व है। हाल के अवलोकनों ने विद्युत लाइनों, खंभों, ट्रांसफार्मर, फीडर खंभे जैसे उपभोक्ता आवासों की विद्युत संपत्तियों की खतरनाक स्थितियों को उजागर किया है। मीटर और मीटर बॉक्स खंभों पर स्थापित किए गए। ये गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा करते हैं और कभी-कभी घातक और गैर-घातक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।

उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर बिजली की लाइनों से संबंधित किसी भी प्रकार के खतरे की सूचना सीधे मुख्यालय को दी जा सकेगी। कार्यकारी अभियंता के मोबाइल नंबर 9050960500 पर कोई भी नागरिक ऐसे स्थान का फोटो, वीडियो, गूगल लोकेशन या लैंडमार्क, उपमंडल क्षेत्र के नाम आदि के द्वारा जानकारी दे सकता है।

जान-माल के खतरे से बचाव करते हुए, टूटे खंभे, बिजली की तारों, सपोर्ट वायर, अर्थ वायर, ट्रांसफार्मर, मीटर बॉक्स अथवा अन्य किसी में आने वाले करंट की सूचना भी उपभोक्ता इस नंबर पर तुरंत दे सकते हैं। निगम की ओर से उसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा। अगले 15 दिनों के भीतर क्षेत्र में संपूर्ण सुरक्षा अभियान चला कर, शुरुआत में ही सारे क्षेत्र में सुधार किए जाएंगे।

[ad_2]
Bhiwani News: बिजली निगम ने 15 दिन के लिए चलाया विशेष सुरक्षा अभियान

Bhiwani News: ग्राम पंचायत मिरान के पास जमीन ही नहीं Latest Bhiwani News

Bhiwani News: ग्राम पंचायत मिरान के पास जमीन ही नहीं Latest Bhiwani News

Bhiwani News: बवानीखेड़ा का ढुढ़वा तालाब बना गंदगी का अड्डा Latest Bhiwani News

Bhiwani News: बवानीखेड़ा का ढुढ़वा तालाब बना गंदगी का अड्डा Latest Bhiwani News