{“_id”:”67ab87b6672c4472690f87d8″,”slug”:”no-candidate-came-on-the-first-day-of-nomination-in-loharu-bawanikheda-and-siwani-municipality-elections-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129840-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: लोहारू, बवानीखेड़ा और सिवानी नगर पालिका चुनाव में नामांकन के पहले दिन नहीं आया कोई भी प्रत्याशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोहारू एसडीएम कार्यालय में नामांकन प्राप्त करने के लिए तैनात अधिकारी व कर्मचारी।
बवानीखेड़ा/लोहारू। मंगलवार को लोहारू, बवानीखेड़ा और सिवानी नगर पालिका चुनाव में नामांकन का पहला दिन था। अधिकारी दिनभर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा।
Trending Videos
बवानीखेड़ा नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भिवानी महेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रथम दिन कोई भी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं आया। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि 17 फरवरी तक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
बवानीखेड़ा के 16 वार्डों के लिए हो रहा चुनाव
रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने कहा कि नगर पालिका बवानीखेड़ा के अध्यक्ष सहित सभी 16 वार्डों का चुनाव के लिए दो मार्च को मतदान होगा। चुनाव के लिए नामांकन पत्र तहसील कार्यालय बवानीखेड़ा में लिए जा रहे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 12 व 16 फरवरी अवकाश के दिनों को छोड़कर 17 फरवरी तक सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
18 को होगी नामांकन की छंटनी, 19 फरवरी को होगी नाम वापसी
लोहारू, बवानीखेड़ा और सिवानी नपा चुनाव के लिए 18 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। वहीं 19 फरवरी को सुबह 11 से तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद 19 फरवरी को दोपहर बाद तीन बजे चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। इसके तुरंत बाद उसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। मतगणना 12 मार्च को सुबह आठ बजे आरंभ होगी। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
30 लोगों ने लिए नामांकन पत्र, एक ने भी जमा नहीं कराया
सिवानी नगर पालिका चुनाव में नामांकन के पहले दिन चुनाव लड़ने वाले करीब 30 लोगों ने केवल नामांकन पत्र लिए। लेकिन पहले दिन किसी ने नामांकन जमा नहीं करवाया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सिवानी नगर पालिका के 16 वार्डों में 15355 मतदाता अपने मन पसंदीदा प्रत्याशी 2 मार्च को चुनेंगे। इस बार चेयरमैन पद के लिए भी सीधा चुनाव होगा। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए दो हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए एक हजार रुपये की जमानत राशि तय की गई है। इस बार नगरपालिका सिवानी चेयरमैन पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए एक हजार रुपये, अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी और महिला के लिए 500 रुपये की जमानत राशि तय की गई है। नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये, पार्षद पद के लिए 3 लाख रुपये तय की गई है। प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्योरा देना होगा।
[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू, बवानीखेड़ा और सिवानी नगर पालिका चुनाव में नामांकन के पहले दिन नहीं आया कोई भी प्रत्याशी