in

पालतू व लावारिस कुत्तों को एंटी रेबीज टीका जरूर लगवाएं : उप निदेशक Latest Haryana News

पालतू व लावारिस कुत्तों को एंटी रेबीज टीका जरूर लगवाएं : उप निदेशक Latest Haryana News

[ad_1]


शिविर में एंटी रेबीज टीकाकरण की जानकारी देते उप निदेशक डॉ. रविन्द्र सहरावत। 

भिवानी। जिला नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 20 मरीज ऐसे आ रहे हैं जो कुते, बंदर व बिल्ली के काटने पर एआरवी लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं जानवरों के काटने से मानव शरीर पर किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े, इसके लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने भी मुहिम शुरू की है। मुहिम के तहत पालतू और लावारिस कुत्तों तो निशुल्क एंटी रेबीज का टीकाकरण किया जा रहा है।

Trending Videos

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत ने बताया कि पालतू व लावारिस कुत्तों को एंटी रेबीज टीका जरूर लगवाएं। एंटी रेबीज के टीकाकरण व सामान्य जांच के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया है।

उन्होंने बताया कि रेबीज एक ऐसी बीमारी है। रेबीज इंसान व जानवर दोनों की मौत का कारण बन सकती है। इस कारण एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर लगाया गया है। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर इस अभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा, ताकि रेबीज को फैलने से रोका जा सकें।

जिला नागरिक अस्पताल में बढ़ रहे एआरवी लगवाने वाले मरीजों की संख्या

शहर के जिला नागरिक अस्पताल में एआरवी लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में 150 मरीज ऐसे पहुंचे हैं, जो कुत्ते व बंदर के काटने पर अस्पताल में चिकित्सक की सलाह के अनुसार एआरवी लगवा रहे हैं। बता दें कि जानवर के काटने पर किसी प्रकार का प्रभाव मानव शरीर पर न पड़े, इसके लिए चिकित्सक द्वारा मरीजों को एआरवी लगवाने की सलाह दी जाती है। शहर में भी कुत्तो व बंदरों का उत्पात बढ़ा हुआ है। शहर के नेहरू पार्क, विश्वविद्यालय, बस स्टैंड परिसर, आवासीय इलाकों व रेलवे स्टेशन पर बंदरों की संख्या खुले में घूमते रहते हैं।

सरकारी अस्पतालों में 100 रुपये में लगता है एआरवी

जिले के सरकारी अस्पतालों में एआरवी 100 रुपये में लगाया जा रहा है। वहीं बीपीएल कार्ड धारकों के लिए यह सुविधा निशुल्क है। किसी भी प्रकार के जानवर के काटने पर अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श कर एआरवी लगवाया जा सकता है। इसके साथ ही अवकाश के दिन भी ये सुविधा जारी रहती है। अस्पताल में अवकाश के दिन ये टीका इमरजेंसी में लगाने की सुविधा है। एआरवी मरीज की स्थिति के अनुसार लगता है। मरीज को एआरवी लगाने के लिए तीन से पांच बार बुलाया जा सकता है।

[ad_2]
पालतू व लावारिस कुत्तों को एंटी रेबीज टीका जरूर लगवाएं : उप निदेशक

Bhiwani News: परिवहन विभाग ने बढ़ाया दिल्ली जाने वाली बस का किराया Latest Haryana News

Bhiwani News: परिवहन विभाग ने बढ़ाया दिल्ली जाने वाली बस का किराया Latest Haryana News

Bhiwani News: सेक्टर के लोगों को मिलेगी टूटी सड़कों से निजात, निर्माण का काम शुरू Latest Haryana News

Bhiwani News: सेक्टर के लोगों को मिलेगी टूटी सड़कों से निजात, निर्माण का काम शुरू Latest Haryana News