in

BSNL ने फिर बढ़ा दी निजी कंपनियों की टेंशन, लॉन्च किया 365 दिन वाला एक और धांसू प्लान – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने फिर बढ़ा दी निजी कंपनियों की टेंशन, लॉन्च किया 365 दिन वाला एक और धांसू प्लान – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने एक बार फिर से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 365 दिन की वैलिडिटी वाला एक और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को भरपूर इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने इस सस्ते रिचार्ज प्लान को अनलिमिटेड प्लान के तौर पर उतारा है। कुछ दिन पहले ही BSNL ने अपने कई टेलीकॉम सर्किल के लिए बिना डेटा वाले दो नए सस्ते रिचार्ज प्लान उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बीएसएनएल ने अपनी आधिकारिक X हैंडल से इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी शेयर की है।

365 दिन वाला नया प्लान

BSNL ने अपने X हैंडल से 365 दिन वाले नए रिचार्ज प्लान की डिटेल शेयर की है। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘365 दिन तक बिना किसी रुकावट के इंटरनेट ब्राउजिंग।’ इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ दिया जाएगा। BSNL का यह प्लान 1,515 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। यूजर्स के लिए यह डेटा ओनली प्लान के तौर पर उतारा गया है।

1198 रुपये वाला सस्ता प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाले कई और रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को डेटा के साथ-साथ कॉलिंग और फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। कुछ समय पहले BSNL ने 1,198 रुपये का सबसे सस्ता प्लान पेश किया था, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को हर महीने कॉलिंग के लिए 300 फ्री मिनट ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ 35 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। BSNL का यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो बीएसएनएल का सिम इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए खरीदते हैं।

यह भी पढ़ें – iPhone 16 में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट, वेलेंटाइन डे पर कीमत धड़ाम



[ad_2]
BSNL ने फिर बढ़ा दी निजी कंपनियों की टेंशन, लॉन्च किया 365 दिन वाला एक और धांसू प्लान – India TV Hindi

Vodafone Idea Q3 net loss narrows to Rs 6,609 crore Business News & Hub

Vodafone Idea Q3 net loss narrows to Rs 6,609 crore Business News & Hub

TVS Motor to invest ₹2,000 cr. in Karnataka Business News & Hub

TVS Motor to invest ₹2,000 cr. in Karnataka Business News & Hub