{“_id”:”67ab890ca2348e1e03038eb8″,”slug”:”reconstruction-of-broken-sewer-manhole-while-repairing-leakage-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129838-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: लीकेज ठीक करते समय टूटे सीवर मैनहोल का कराया पुनर्निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी चौक पर क्षतिग्रस्त सीवर मैनहोल को दुरुस्त करते कर्मचारी।
भिवानी। हांसी चौक से अशोक मार्ग नुक्कड़ पर पानी की लीकेज ठीक करते समय क्षतिग्रस्त सीवर मैनहोल का पुनर्निर्माण कर दिया गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पिछले एक पखवाड़े से यहां काम करवा रहा था। इसकी वजह से रोजाना जाम लग रहा है। मंगलवार को सीवर मैनहोल तैयार करा दिया गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी अधिकारियों का कहना है कि दो से तीन दिन बाद रास्ता खोल दिया जाएगा।
Trending Videos
#
दरअसल, विजय नगर कॉलोनी में गंदे पानी की शिकायत का निवारण करते समय करीब 15 दिन पहले जेसीबी से लाइन चेक करते समय सीवर मैनहोल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी वजह से गंदा पानी गड्ढे में जमा हो गया।
लीकेज का समाधान करने के बाद क्षतिग्रस्त सीवर मैनहोल दुरुस्त करने का काम भी एजेंसी को अलॉट कर दिया। अब यहां सीवर मैनहोल निर्माण किए जाने के बाद मुख्य रास्ते पर जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। संवाद
क्षतिग्रस्त सीवर मैनहोल को दुरुस्त करा दिया है। पानी की लीकेज ठीक करने के दौरान सीवर मैनहोल क्षतिग्रस्त हो गया था। अब यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
– कपिल श्योराण, कनिष्ठ अभियंता, शहरी सीवरेज शाखा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग।
#
[ad_2]
Bhiwani News: लीकेज ठीक करते समय टूटे सीवर मैनहोल का कराया पुनर्निर्माण