in

बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और आसपास में सेना की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया – India TV Hindi Today World News

बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और आसपास में सेना की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI/AP
गाजा में फिर से जंग शुरू होने का खतरा।

इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में एक बार फिर से जंग शुरू होने का खतरा बढ़ गया है। इजरायल के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना को गाजा पट्टी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास को बंधकों को रिहा नहीं करने पर संघर्ष-विराम समझौते से पीछे हटने और गाजा पट्टी में फिर से लड़ाई शुरू करने की धमकी दी है।

क्यों खतरे में पड़ा सीजफायर?

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम को लेकर समझौता हुआ था। इसके तहत हमास द्वारा कई चरणों में इजरायली बंधकों को रिहा किया जा रहा है। वहीं, बदले में इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। हालांकि, हमास ने शनिवार को प्रस्तावित बंधकों की रिहाई को टालने की धमकी दी है। बता दें कि हमास अब तक 21 इजरायली बंधकों को रिहा कर चुका है।

हर स्थिति के लिए तैयार रहें- नेतन्याहू

इजरायल के अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि अगर हमास शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो वे हर स्थिति के लिए तैयार रहें। सामने आई जानकारी के मुताबिक, हमास की धमकी को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ चार घंटे तक बैठक की है।

हमास ने क्यों टाली बंधकों की रिहाई?

इजरायल और हमास के बीच करीब 15 महीनों तक जंग जारी रहने के बाद हाल ही में सीजफायर का समझौता हुआ है। हालांकि, सोमवार को हमास ने कहा है कि समझौते के तहत गाजा पट्टी में पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है। इस कारण वह शनिवार को होने वाली तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है। हमास के इस कदम से गाजा में सीजफायर खतरे में पड़ गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ‘संभावित आतंकी घटना के लिए तैयार रहें लोग’, इस देश के गृह मंत्री ने जारी की चेतावनी

नेपाल ने 23 भारतीय नागरिकों को कर लिया गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया ये बड़ा आरोप

Latest World News



[ad_2]
बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और आसपास में सेना की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया – India TV Hindi

PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने सीईओ फोरम में कहा-भारत में निवेश का यही सही समय है – India TV Hindi Business News & Hub

PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने सीईओ फोरम में कहा-भारत में निवेश का यही सही समय है – India TV Hindi Business News & Hub

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस  – India TV Hindi Today Sports News

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस – India TV Hindi Today Sports News