[ad_1]
11सीटीके45…घायल रचित। संवाद
रोहतक।
बहु अकबरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोखरा में खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे पर एक पालतू पिटबुल डाॅग ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के गले पर दांत गड़ा दिए। इस हमला से घायल बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज कर लिया है।
मोखरा निवासी रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि तीन फरवरी की शाम करीब 4 बजे उसका 11 वर्षीय बेटा रचित घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय पड़ोसी रवि के पालतू पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामिणों ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन उसने बच्चे को नोचा डाला। ग्रामिणों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते के मुंह से रचित को निकला। इसे गंभीर हालत में पीजीआई ले जाया गया। पीड़ित परिवार ने कुत्ते के मालिक से शिकायत की तो वे उन पर बिफर पड़े व दंपती से गाली गलौज करने लगे। बाद में मामले की शिकायत पुलिस को दी।
[ad_2]
Rohtak News: पिटबुल ने बच्चे पर किया हमला, मालिक पर केस दर्ज