{“_id”:”67aa50e4ba9f6727ae0cb9c3″,”slug”:”buses-were-checked-under-the-school-safe-vehicle-policy-rewari-news-c-198-1-rew1001-215113-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: स्कूल सुरक्षित वाहन नीति के तहत बसों की हुई जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 28कोसली में बसों की जांच करते अधिकारी। स्रोत : विभाग – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कोसली। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कोसली विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में गठित टीम ने विभिन्न निजी विद्यालयों के वाहनों की विस्तृत जांच की।
खंड शिक्षा अधिकारी नाहड़, राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में चल रही इस जांच में आरटीए कार्यालय से रवि कुमार, पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग से बाल योगेश्वर, सतीश, कृष्ण भारद्वाज, पवन कुमार, और हरिओम शर्मा शामिल रहे। टीम ने स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों की कड़ी जांच की और स्कूल प्राचार्यों, वाहन चालकों व परिचालकों को सुरक्षित वाहन नीति की जानकारी दी। जांच के दौरान निम्नलिखित विद्यालयों की बसों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुड़ियानी की 8 बसें, न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल गुड़ियानी की 15 बसें, एमबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 14 बसें, टैगोर उच्च विद्यालय गुड़ियानी की 3 बसें शामिल रही। उपमंडल स्तरीय जांच कमेटी ने निरीक्षण के दौरान जिन बसों में सुरक्षा मानकों की कमियां पाईं, उनका मौके पर चालान किया गया। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि वे शीघ्र अति शीघ्र अपने वाहनों को स्कूल सुरक्षित वाहन नीति के अनुरूप करें, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
[ad_2]
Rewari News: स्कूल सुरक्षित वाहन नीति के तहत बसों की हुई जांच