in

Jind News: रानी तालाब पर हुई दिव्य महाआरती haryanacircle.com

Jind News: रानी तालाब पर हुई दिव्य महाआरती  haryanacircle.com

[ad_1]


10जेएनडी50: रानी तालाब पर दिव्य महाआरती करते हुए। संवाद

जींद। जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट पूज्य श्रीश्री 1008 श्री हरिओम महाराज की जागृति यात्रा सोमवार को शहर के रानी तालाब पर पहुंची। इस यात्रा का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रानी तालाब पर दिव्य महाआरती करवाई गई। इसमें शहर समेत आसपास के गांवों के लोगों ने भाग लिया।

Trending Videos

रानी तालाब पर यह बड़े स्तर का कार्यक्रम हुआ। इसमें सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने भी शिरकत कर दिव्य महाआरती की। हरिओम महाराज के सानिध्य में कुरुक्षेत्र के केशव (थीम) पार्क में 18 से 27 मार्च, तक नौ दिवसीय 1008 कुण्डीय शिव-शक्ति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। जनकल्याण के लिए किए जा रहे इस पुण्यदायी आयोजन के लिए जींद वासियों को निमंत्रण महादिव्य आरती के माध्यम से दिया गया। रानी तालाब स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर में यह आरती साढ़े छह बजे गंगा घाटों पर होने वाली महा-आरती की तरह शुरू की गई। शहर में इस तरह का यह भव्य आध्यात्मिक आयोजन पहली बार हुआ। इस अवसर पर

यात्रा के हिसार मंडल संयोजक ज्योति प्रकाश कौशिक, उचाना हलका संयोजक अनिल शर्मा, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष जगदीश तायल, डॉ. राजकुमार गोयल, मनोहर लाल संगो, राजकुमार गोयल, मुकेश शर्मा, रामदिया शास्त्री, रामनिवास गोयल दनौदा, लक्ष्मीनारायण शास्त्री मौजूद रहे।

[ad_2]

Ambala News: निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, नामांकन आज से Latest Haryana News

Ambala News: निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, नामांकन आज से Latest Haryana News

Jind News: उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के गजट की जलाई प्रतियां  haryanacircle.com

Jind News: उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के गजट की जलाई प्रतियां haryanacircle.com