[ad_1]
विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ अपनी एडवांस बुकिंग में अच्छा कारोबार कर रही है। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित यह फिल्म साल 2025 की अब तक की हाईएस्ट ओपनर बॉलीवुड फिल्म बनने वाली है। ‘छावा’ ने रिलीज से पहले की बंपर कमाई कर ली और अब उम्मीद की जा रही है कि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग में नया रिकॉर्ड भी बना सकती है। जब से ‘छावा’ के लिए सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियां खुली हैं तभी से जमकर टिकट बिक रही है। 9 फरवरी को ही ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और सिर्फ दो दिन के अंदर ही इसने करोड़ों रुपए छाप दिए है।
छावा ने एडवांस बुकिंग में की तगड़ी कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सुबह 11 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर इसके एडवांस बुकिंग के पहले दिन करीब 1.48 लाख टिकट बिक चुके थे, जिससे कुल 4.21 करोड़ रुपए की कमाई हुई। ब्लॉक सीट डेटा सहित प्री-सेल्स बिजनेस के साथ फिल्म ने 5.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। कमाई के मुताबिक सबसे ज्यादा कारोबार महाराष्ट्र से हो रहा है जहां दर्शक छत्रपति संभाजी राज की यह फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि फिल्म ‘छावा’ पहले दिन 18-20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बता दें कि यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन और उनकी वीरता पर आधारित है, जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के साथ युद्ध किया था।
छावा कब होगी रिलीज
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। यह 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आएंगे और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई के रोल में दिखाई देंगी। अक्षय खन्ना औरंगजेब बन धमाका करने वाले हैं। पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
[ad_2]
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग के लिए तैयार! एडवांस में ही कमा लिए इतने करोड़ – India TV Hindi