[ad_1]
PPF: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर विनाशकारी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में जारी इस गिरावट की वजह से सिर्फ स्टॉक निवेशक ही नहीं बल्कि म्यूचुअल फंड निवेशकों का भी पोर्टफोलियो बर्बाद होता जा रहा है। मार्केट में चल रही इस गिरावट का सबसे बुरा असर छोटे निवेशकों पर पड़ रहा है। इनके अलावा, जो मार्केट में नए-नए आए हैं, वे भी इस गिरावट से काफी घबराए हुए हैं। अगर आप शेयर बाजार के भारी-भरकम रिस्क से दूर रहकर एक सेफ इंवेस्टमेंट चाहते हैं, जहां आपको गारंटी के साथ फिक्स रिटर्न मिले तो आप PPF के बारे में विचार कर सकते हैं।
एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का हो सकता है निवेश
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश स्कीम है, जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है। अब ये एक सरकारी स्कीम है तो इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। पीपीएफ पर अभी 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। देश के किसी भी बैंक में पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा, आप पोस्ट ऑफिस में भी पीपीएफ शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको एक साल में कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है। पीपीएफ में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। बताते चलें कि आप इस स्कीम में एकमुश्त निवेश के साथ-साथ किस्तों में भी निवेश कर सकते हैं।
हर साल 1 लाख रुपये जमा करें तो 15 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे
पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्यॉर हो जाती है। अगर आप इस स्कीम में हर साल 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको गारंटी के साथ कुल 27,12,139 रुपये मिलेंगे। इनमें आपके निवेश के 15 लाख रुपये के अलावा 12,12,139 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। इस सरकारी स्कीम में देश का कोई भी नागरिक खाता खुलवा सकता है। आप चाहें तो अपने नाबालिग बच्चे के नाम से भी पीपीएफ में निवेश शुरू कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक व्यक्ति के नाम से सिर्फ एक ही पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है।
[ad_2]
PPF में हर साल ₹1 लाख जमा करें तो 15 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे, चेक करें कैलकुलेशन – India TV Hindi