[ad_1]


निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिला पर्यवेक्षण टीम की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला के सभी 36 क्लस्टर हेड, डाइट बिरही कलां से डीएसटी सदस्य, बीईओ और स्टेट टीम सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने की। उन्होंने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रभावी रणनीति अपनानी जरूरी हैं। शिक्षकों और अधिकारियों को विद्यार्थियों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में सुधार लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने चाहिए और समय अनुसार उनकी साक्षरता दर का आंकलन करना चाहिए। जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर संदीप सिंह ने मिशन की प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के तहत मेंटरिंग और मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इससे हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। लेकिन शिक्षक, क्लस्टर हेड और पर्यवेक्षकों की नियमित निगरानी से शिक्षा प्रणाली में यह सकारात्मक बदलाव आएगा।
[ad_2]
VIDEO : चरखी दादरी में निपुण हरियाणा मिशन लक्ष्य पर चर्चा, अधिकारियों को मिले निर्देश