in

Haryana: जींद में जिला परिषद की बैठक लगातार तीसरी बार रद्द, DC नहीं पहुंचे; अविश्वास प्रस्ताव पर होनी थी चर्चा haryanacircle.com

Haryana: जींद में जिला परिषद की बैठक लगातार तीसरी बार रद्द, DC नहीं पहुंचे; अविश्वास प्रस्ताव पर होनी थी चर्चा  haryanacircle.com

[ad_1]


बैठक लगातार तीसरी बार स्थगित
– फोटो : संवाद

विस्तार


जींद में जिला परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के लिए बुलाई गई बैठक लगातार तीसरी बार स्थगित हो गई है। इस बार भी बैठक में उपायुक्त (डीसी) साहब नहीं पहुंचे, जिससे प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बैठक के स्थगित होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

Trending Videos

मंगलवार को जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए दोपहर 12 बजे डीआरडीए हॉल में बैठक बुलाई गई थी। इससे पहले 13 दिसंबर और 22 जनवरी को भी बैठकें इसी कारण स्थगित हो चुकी हैं। इस बार बैठक हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही थी, और डीसी ने भी अदालत को बैठक में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।

बैठक स्थगित होने से नाराजगी

बैठक की तारीख हाईकोर्ट से लेकर आईं जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा ने डीसी की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। परिषद में चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए 25 में से 17 पार्षदों का बहुमत जरूरी है।

राजनीतिक हलचल तेज

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। तीन दिन पहले विरोधी गुट के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला, पार्षद प्रतिनिधि जसमेर रजाना समेत कुछ पार्षद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल से मिले थे। इस बैठक में रणनीति पर चर्चा की गई थी।

[ad_2]

Bangladesh seeks full power supply restoration from Adani plant in Jharkhand Today World News

Bangladesh seeks full power supply restoration from Adani plant in Jharkhand Today World News

Rewari News: स्लोगन में अंशू और निबंध लेखन स्पर्धा में अंजलि प्रथम  Latest Haryana News

Rewari News: स्लोगन में अंशू और निबंध लेखन स्पर्धा में अंजलि प्रथम Latest Haryana News