in

Rohtak News: सुखपुरा चौक पर चल रहा पुल निर्माण, 5 रुपये बढ़ा बस किराया Latest Haryana News

Rohtak News: सुखपुरा चौक पर चल रहा पुल निर्माण, 5 रुपये बढ़ा बस किराया  Latest Haryana News

[ad_1]


10सीटीके48…रोडवेज बस अड्डा। संवाद

रोहतक। विकास कार्य के कारण हो रही असुविधा के साथ आम लोगों पर अब आर्थिक मार भी पड़ रही है। सुखपुरा चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते रोडवेज ने किराया बढ़ा दिया है। बस स्टैंड से जींद, हिसार व भिवानी की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को करीब पांच किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। इस अतिरिक्त दूरी का पांच रुपये शुल्क यात्रियों से वसूला जा रहा है।

Trending Videos

सुखपुरा चौक पर पिछले कुछ माह से फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसके चलते बस स्टैंड से भिवानी की ओर जाने वाला मार्ग बाधित है। सड़क पर बड़े गड्ढों व मिट्टी के टीलों के चलते भारी वाहनों का आवागमन बंद है। इसके चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन कुछ माह से राजीव गांधी स्टेडियम की ओर से होकर किया जा रहा है। यह अतिरिक्त दूरी करीब पांच किलोमीटर बनती है। रोडवेज को इस दूरी के लिए अतिरिक्त ईंधन खर्च करना पड़ रहा है। यह शुल्क वसूलने के लिए रोडवेज डिपो प्रशासन ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। संवाद

रोहतक-जींद का 65 रुपये था किराया, अब 70 वसूले जा रहे

जींद के लिए अब एक यात्री से पांच रुपये अधिक किराया वसूला जा रहा है। पहले रोहतक-जींद का किराया 65 रुपये था। अब यह बढ़कर 70 रुपये प्रति सवारी कर दिया गया है। यही स्थिति हिसार व भिवानी जाने वाली बसों का है। डिपो प्रशासन ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए पांच रुपये किराया बढ़ा दिया है। इस किराया वृद्धि का भार सीधे यात्रियों पर पड़ा है। हालांकि, यात्री खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं, मगर उन्हें दुविधा काफी अखरने लगी है।

सुखपुरा चौक पर पुल निर्माण के चलते जींद, हिसार व भिवानी जाने वाली बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। यह करीब पांच किलोमीटर बनती है। इससे बस का खर्च बढ़ गया है, इसीलिए पांच रुपये किराया बढ़ाया गया है।

– हंसराज, एसएस, रोडवेज डिपो रोहतक।

10सीटीके48...रोडवेज बस अड्डा। संवाद

10सीटीके48…रोडवेज बस अड्डा। संवाद

[ad_2]
Rohtak News: सुखपुरा चौक पर चल रहा पुल निर्माण, 5 रुपये बढ़ा बस किराया

Rohtak News: तीन कारीगर 60 लाख का सोना और ढाई लाख की नकदी लेकर भागे  Latest Haryana News

Rohtak News: तीन कारीगर 60 लाख का सोना और ढाई लाख की नकदी लेकर भागे Latest Haryana News

Rohtak News: साइकिल यात्रा निकाल नशे से बचाव का संदेश दिया  Latest Haryana News

Rohtak News: साइकिल यात्रा निकाल नशे से बचाव का संदेश दिया Latest Haryana News