[ad_1]
Pravesh Verma Investment: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. सबसे बड़ा उलटफेर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर देखने को मिला, जहां दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा से हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में जहां प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले, वहीं अरविंद केजरीवाल को 25999 लोगों ने वोट दिया. यानी कि कुल 4089 वोटों का अंतर रहा.
प्रवेश वर्मा के नाम करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा पॉलिटिक्स के साथ-साथ निवेश के मामले में भी काफी आगे हैं. उन्होंने शेयर मार्केट में तगड़ा इंवेस्टमेंट किया है. विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करते वक्त प्रवेश वर्मा ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. नॉमिनेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति 95 करोड़ रुपये की है. इनमें करीब 77 करोड़ 89 लाख रुपये चल संपत्ति और 11 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के नाम 17 करोड़ 53 लाख रुपये की चल संपत्ति और 6 करोड़ 91 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
शेयर मार्केट में भी लगाया है मोटा पैसा
उन्होंने अपनी पत्नी स्वाति वर्मा के साथ मिलकर तमाम शेयरों में 69.31 करोड़ रुपये से ज्यादा का इंवेस्टमेंट किया है. इनमें सबसे ज्यादा 42 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट उन्होंने रिलायंस पावर के शेयरों में किया है और अडानी टोटल गैस में उनका इंवेस्टमेंट 5 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा, EasyMyTrip के शेयरों में 42 लाख, All Cargo Terminals में 72 लाख, RBZ Jewellers में 59 लाख, रेणुका सुगर्स में 7 लाख, नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल में 2 करोड़ रुपये का मोटा निवेश किया है. इसी के साथ उनके पास एसपीएस रिटेलर्स, वारमैन ग्लोबल, श्याम इंडस, इंडो वर्ल्ड बिल्डर्स के भी शेयर हैं.
उनकी पत्नी स्वाति वर्मा ने रिलायंस के शेयर में 4 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट, रिलायंस पावर स्टॉक में 7 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है. इसके अलावा, उन्होंने क्रेसांडा सॉल्यूशंस, इंडो वर्ल्ड बिल्डर, केबीसी ग्लोबल और फिलाटेक्स फैशन तक के शेयर हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
प्रवेश वर्मा ने शेयर मार्केट में किया है तगड़ा इंवेस्टमेंट, पोर्टफोलिया में एक से बढ़कर एक शेयर