in

Made in India होगा Nothing Phone 3a सीरीज! लॉन्च डेट का भी हुआ खुलासा, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

Made in India होगा Nothing Phone 3a सीरीज! लॉन्च डेट का भी हुआ खुलासा, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

[ad_1]

Nothing Phone 3a Series: यूके की कंज़्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने 10 फरवरी को घोषणा की कि उसकी Phone 3a सीरीज का निर्माण भारत में हो रहा है. Apple की रणनीति से प्रेरित होकर, कंपनी ने बताया कि इस सीरीज को लंदन में डिजाइन किया गया है और भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन ब्रिटिश डिज़ाइन और भारतीय उत्पादन क्षमता का मेल होगा. Nothing Phone 3a सीरीज को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

भारत में उत्पादन से नए अवसर

Nothing ने अपने बयान में कहा कि उसने चेन्नई स्थित फैक्ट्री में 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है, जहां यह सीरीज बनाई जा रही है. खास बात यह है कि 95% कर्मचारी महिलाएं हैं. कंपनी ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई है और इसे अपनी Phone (3a) सीरीज के निर्माण का प्रमुख केंद्र बताया है.

Nothing Phone 3a सीरीज: क्या होगा खास?

कंपनी ने घोषणा की है कि Phone 3a सीरीज मुख्य रूप से उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों पर फोकस करेगी, जिसमें कैमरा, स्क्रीन, प्रोसेसर और डिज़ाइन शामिल हैं. Nothing ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इस फोन का डिज़ाइन झलकता है.

संभावित डिज़ाइन

फोन में Nothing की पहचान ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिज़ाइन होगा. इसमें हॉरिजॉन्टल स्टैक्ड रियर कैमरा मॉड्यूल होगा, जो Phone 2a से मिलता-जुलता होगा. कैमरा मॉड्यूल Phone 2a और 2a Plus से बड़ा लग रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

9To5Google की रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone 3a में यह कैमरा सेटअप हो सकता है.

  • 50MP टेलीफोटो कैमरा
  • 50MP प्राइमरी कैमरा
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर

इसके अलावा, दो Nothing स्मार्टफोन को BIS (Bureau of Indian Standards) पर देखा गया है, जिनके कोडनेम “A059” और “A059P” बताए जा रहे हैं. इससे संकेत मिलता है कि Phone 3a सीरीज में दो मॉडल शामिल हो सकते हैं. इनमें से एक मॉडल को Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस बताया जा रहा है. Nothing Phone 3a सीरीज के लॉन्च के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कितना दमदार प्रदर्शन करता है.

यह भी पढ़ें:

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: कौन सा लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान आपके लिए बेस्ट?

[ad_2]
Made in India होगा Nothing Phone 3a सीरीज! लॉन्च डेट का भी हुआ खुलासा, जानें पूरी जानकारी

बांग्लादेश और भारत में तनाव के बीच होने वाली है पहली उच्च स्तरीय वार्ता – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश और भारत में तनाव के बीच होने वाली है पहली उच्च स्तरीय वार्ता – India TV Hindi Today World News

अनिल विज को BJP ने कारण बताओ नोटिस निकाला:  बड़ौली ने 3 दिन में जवाब मांगा, CM-अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी की थी – Haryana News Chandigarh News Updates

अनिल विज को BJP ने कारण बताओ नोटिस निकाला: बड़ौली ने 3 दिन में जवाब मांगा, CM-अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी की थी – Haryana News Chandigarh News Updates