in

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: कौन सा लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान आपके लिए बेस्ट? Today Tech News

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: कौन सा लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान आपके लिए बेस्ट? Today Tech News

[ad_1]

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: आज के दौर में हाई-स्पीड इंटरनेट सभी लोगों की जरूरत बन चुकी है. ऐसे में लोगों को कम कीमत में बेहतरीन बेनिफिट्स वाले प्लान्स की जरूरत होती है. Jio, Airtel, Vi और BSNL अपने ग्राहकों को अलग-अलग फायदे देने वाले लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान्स ऑफर करते हैं. अगर आप भी ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो अच्छी कनेक्टिविटी के साथ OTT सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं दे, तो यहां हमने इन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स की तुलना की है.

Airtel का 979 रुपये वाला प्लान

Airtel का यह प्लान Jio की तुलना में थोड़ा महंगा है, लेकिन इसमें अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं. इसमें 84 दिनों के लिए 2GB डेटा प्रति दिन, 100 SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलती है. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन है, जिससे SonyLIV, Lionsgate Play सहित 22+ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.

Jio का 859 रुपये वाला प्लान

Jio का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं. इसमें 2GB प्रति दिन डेटा, अनलिमिटेड 5G एक्सेस, 100 SMS प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन है. इसके अलावा, यूजर्स JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी डिजिटल सेवाओं का मुफ्त एक्सेस भी पा सकते हैं.

Vi का 979 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea (Vi) का यह प्लान Airtel के समान कीमत का है लेकिन इसमें कुछ अलग बेनेफिट्स दिए जाते हैं. इसमें 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. खास बात यह है कि Vi यूजर्स को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, इसमें ViMTV का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे ZEE5, SonyLIV समेत 16+ OTT ऐप्स का एक्सेस किया जा सकता है.

BSNL का 485 रुपये वाला प्लान

अगर आपका बजट कम है और आपको सिर्फ बेसिक डेटा और कॉलिंग की जरूरत है, तो BSNL का 485 रुपये वाला प्लान अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें 80 दिनों की वैलिडिटी, 2GB प्रति दिन डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. हालांकि, इसमें किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं मिलता, जो इसे बाकी प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटरों से अलग करता है.

कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा?

बजट फ्रेंडली ऑप्शन – Jio का 859 रुपये वाला प्लान.

OTT एक्सेस और अनलिमिटेड 5G डेटा – Airtel का 979 रुपये वाला प्लान.

वीकेंड डेटा रोलओवर और नाइट अनलिमिटेड डेटा – Vi का 979 रुपये वाला प्लान.

सिर्फ कॉलिंग और डेटा के लिए किफायती प्लान – BSNL का 485 रुपये वाला प्लान.

अगर आपको OTT बेनिफिट्स के साथ हाई-स्पीड डेटा चाहिए, तो Airtel या Vi का प्लान सही रहेगा. वहीं, Jio का 859 रुपये वाला प्लान कम कीमत में बैलेंस्ड बेनेफिट्स देता है. BSNL उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है, जो कम बजट में लॉन्ग-टर्म प्लान चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

iPhone 17 Vs iPhone 16: कैमरा से लेकर A19 चिप तक, कौन सा मॉडल रहेगा आगे?

[ad_2]
Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: कौन सा लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान आपके लिए बेस्ट?

Interview | Wim Wenders: Turning routine into a piece of art  Latest Entertainment News

Interview | Wim Wenders: Turning routine into a piece of art Latest Entertainment News

बांग्लादेश और भारत में तनाव के बीच होने वाली है पहली उच्च स्तरीय वार्ता – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश और भारत में तनाव के बीच होने वाली है पहली उच्च स्तरीय वार्ता – India TV Hindi Today World News