in

तीसरी बार इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, जानकर उड़ जाएंगे होश – India TV Hindi Today World News

तीसरी बार इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, जानकर उड़ जाएंगे होश – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया में खिला सबसे बदबूदार फूल।

मेलबर्न: फूलों को वैसे महकने के लिए जाना जाता है। मगर दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां खिलने वाला एक फूल इतना बदबूदार होता है कि उसके आगे सड़ी हुई लाश की दुर्गंध भी फीकी पड़ जाती है।ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला यह दुर्लभ फूल खिला है, जिसे देखने वालों का तांता लगता है। गत तीन महीनों में इस तरह के फूल के खिलने का यह तीसरा मौका है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल बॉटैनिक गार्डन में यह फूल शनिवार को पहली बार खिला और सोमवार तक मुरझाने की प्रक्रिया में था।

इससे पहले, जनवरी के अंत में सिडनी के रॉयल बॉटैनिक गार्डन और नवंबर में मेलबर्न के पास गीलॉन्ग बॉटैनिक गार्डन में भी ऐसा ही फूल खिला था। कॉर्प्स फ्लावर का वैज्ञानिक नाम अमोर्फोफैलस टाइटेनियम है। यह फूल इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा के वर्षावनों में पाया जाता है। यह प्राकृतिक रूप से सात से दस साल में एक बार खिलता है और कुछ ही दिनों तक खिला रहता है। इसकी तेज दुर्गंध सड़े हुए मांस जैसी होती है जो मक्खियों और अन्य परागण करने वाले कीटों को आकर्षित करती है।

क्यों खिलता है ये बदबूदार फूल

कैनबरा की कार्यकारी नर्सरी प्रबंधक कैरोल डेल ने कहा कि इस फूल के खिलने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं है। उन्होंने बताया कि यह फूल तब खिलता है जब पौधा अपने भूमिगत कंद (कॉर्म) में पर्याप्त ऊर्जा जमा कर लेता है। उन्होंने कहा कि एक सिद्धांत यह है कि ऑस्ट्रेलिया में उगाए गए इन सभी पौधों की उम्र लगभग समान है और वे अब पर्याप्त ऊर्जा संचित करने के बाद फूल देने के लिए तैयार हो गए हैं। डेल ने यह भी बताया कि कैनबरा, सिडनी और गीलॉन्ग की जलवायु एक-दूसरे से अलग है और हर जगह इन पौधों को अलग-अलग खाद और देखभाल प्रदान की जाती है। डेल ने कहा, ‘‘हमें नहीं लगा था कि हमारे यहां सही परिस्थितियां हैं। इसलिए, जब यह फूल खिला, तो यह हमारे लिए एक सुखद आश्चर्य था।’’ फूल शनिवार दोपहर को खुलना शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में पूरे इलाके में तेज दुर्गंध फैल गई।

दुर्गंध इतनी खतरनाक की हो जाए उल्टियां

डेल ने कहा, ‘‘शनिवार शाम तक, इसकी गंध इतनी तीव्र हो गई थी कि इसे सड़क के दूसरी ओर से भी महसूस किया जा सकता था। यह दुर्गंध वास्तव में उल्टी कराने वाली थी।’’ कैनबरा में खिले 135 सेंटीमीटर लंबे इस फूल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। ग्रीनहाउस में जगह की कमी के कारण टिकट प्रणाली के जरिए केवल कुछ सौ लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। फूल की गंध को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इसे मरे हुए जानवर की बदबू जैसी बताया तो कुछ ने कहा कि यह सड़े हुए अंडों, पसीने भरे मोजों, सीवेज और कचरे की मिश्रित गंध जैसी है। (एपी) 

 

Latest World News



[ad_2]
तीसरी बार इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, जानकर उड़ जाएंगे होश – India TV Hindi

Indian restaurants among targets of UK ‘blitz’ against illegal migrants Today World News

Indian restaurants among targets of UK ‘blitz’ against illegal migrants Today World News

Opinion: क्यों India’s Got Latent के लपेटे में आ गए रणवीर इलाहाबादिया, क्या समय रैना के चक्कर में डुबाई लुटिया? Latest Entertainment News

Opinion: क्यों India’s Got Latent के लपेटे में आ गए रणवीर इलाहाबादिया, क्या समय रैना के चक्कर में डुबाई लुटिया? Latest Entertainment News