{“_id”:”67a9efc01adb823ee80ecd2c”,”slug”:”50-thousand-rupees-fell-next-day-45-thousand-were-received-from-lottery-young-man-said-balaji-heard-call-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंजाब की अनोखी घटना: 50 हजार रुपये गिरे, अगले दिन लॉटरी से मिले 45 हजार; युवक ने बोला- बालाजी ने सुन ली पुकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अबोहर में इनाम की राशि हासिल करते हुए दीपक मेहता – फोटो : संवाद
विस्तार
कभी-कभी किस्मत ऐसे मोड़ लेती है कि इंसान खुद भी यकीन नहीं कर पाता। अबोहर में एक युवक के साथ ऐसी ही अनोखी घटना घटी, जिसने यह साबित कर दिया कि परमात्मा की लीला अपरंपार है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, युवा पत्रकार दीपक मेहता दो दिन पहले 50 हजार रुपये किसी को देने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में राशि कहीं गिर गई। काफी तलाश और कोशिशों के बावजूद जब पैसे नहीं मिले तो वह बेहद निराश हो गए।
बालाजी का नाम लिया और बदल गई किस्मत
रविवार को बालाजी महाराज का स्मरण कर दीपक ने अबोहर के मनोकामना सेंटर से मात्र 6 रुपये की नागालैंड लॉटरी खरीदी। संयोग ऐसा रहा कि शाम होते ही उनकी लॉटरी पर 45 हजार रुपये का इनाम निकल आया।
इनाम निकलने की खबर मिलते ही दीपक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि “बालाजी ने मेरी पुकार सुन ली, मेरा नुकसान काफी हद तक पूरा हो गया।”
[ad_2]
पंजाब की अनोखी घटना: 50 हजार रुपये गिरे, अगले दिन लॉटरी से मिले 45 हजार; युवक ने बोला- बालाजी ने सुन ली पुकार