in

चंडीगढ़ में गौशालाओं का निरीक्षण करेगी मेयर: करंट से 8 मवेशियों की हुई थी मौत, खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में गौशालाओं का निरीक्षण करेगी मेयर:  करंट से 8 मवेशियों की हुई थी मौत, खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ नगर निगम मेयर के दफ्तर का एक बाहरी दृश्य।

चंडीगढ़ में पिछले दिनों लगभग 8 मवेशियों की मौत हो गई थी। इस पर चंडीगढ के पॉलिटिकल गलियारों में काफी हलचल हुई थी। उन गायों की खबर मिलने पर अब डिप्टी मेयर तरुणा मेहता गोशाला पहुंची थीं। उन्होंने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी के साथ मिलकर यह मुद्दा

.

जिस पर संज्ञान लेते हुए मेयर गौशालाओं के निरीक्षण के लिए तैयार हो गईं। आज यानि सोमवार का दिन तय हुआ, आज मलोया, रायपुर खुर्द, इंडस्ट्रियल एरिया, और सेक्टर 25 की गौशालाओं में विजिट करेंगे।

मेयर हरप्रीत कौर बाबला ने बताया कि हम लोग गायों की मौत को लापरवाही नहीं बल्कि हत्या मानते हैं। इस पर कड़े एक्शन लेते हुए अब सारी गौशालाओं का निरीक्षण किया जाएगा, और जहां भी कोई कमी पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

डिप्टी मेयर तरुणा मेहता अपने दफ्तर में मीटिंग के लिए तैयारी करतीं।

डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कहा कि गाय सेस (गाय टैक्स जो कि कार के साथ लिया जाता है) का सदुपयोग हो। गाय हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है उनकी अच्छी तरह देखभाल होनी चाहिए। गायों की एक साथ ऐसे मौत होना एक जघन्य अपराध है, अगर कोई दोषी है तो उसे सजा मिले।

क्या हुआ था मलोया गोशाला में

इसी महीने 2 फरवरी, शनिवार के दिन इलेक्ट्रिक करंट से जलने के कारण मलोया (सेक्टर 39 के पास) की गोशाला में लगभग 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इनकी मौत एक लोहे के खंबे में आए करंट के संपर्क में आने के कारण झुलसने से हुई थी। इस पर एमसी कमिशनर अमित कुमार ने जांच के आदेश दिए थे। जहां मवेशियों की खबर मिलने पर मेयर हरप्रीत कौर बाबला भी पहुंची थीं। डिप्टी मेयर का कहना है कि खबर पहले उन तक पहुंची और उन्होंने वहां सबसे पहले पहुंच कर गोशाला में मामले का जायजा लिया था।

मेयर हरप्रीत बाबला ने इस पर क्या कहा

आज मेयर हरप्रीत कौर बाबला अपने साथ डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर को भी इन चारों गोशालाओं के अचानक निरीक्षण के लिए ले जाएंगी। उन्होंने बताया कि वह सेक्टरों की साफ सफाई और वेंडरों पर भी एक मीटिंग कल बुलाएंगी, और इन वार्डों की अचानक निरीक्षण पर अब काम होगा।

जिस भी सेक्टर में साफ सफाई नहीं होगी उस पर उचित काम करवाने का प्रयास होगा। फंड रेजिंग के मामले पर भी बोलीं मेयर, उन्होंने बोला कि मैं सभी पार्टियों से बात कर रही हूं कि कैसे हम चंडीगढ निगम के फंड को बढा सकते हैं ताकि जल्द टूटी सड़कों पर काम हो सके।

[ad_2]
चंडीगढ़ में गौशालाओं का निरीक्षण करेगी मेयर: करंट से 8 मवेशियों की हुई थी मौत, खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News

OnePlus 13 और 13R को खरीदने से पहले मिल रहा ट्राई करने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा Today Tech News

OnePlus 13 और 13R को खरीदने से पहले मिल रहा ट्राई करने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा Today Tech News

iPhone 14 क्यों खरीदना जब iPhone 15 मिल रहा इतना सस्ता? Amazon पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 14 क्यों खरीदना जब iPhone 15 मिल रहा इतना सस्ता? Amazon पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर – India TV Hindi Today Tech News