[ad_1]
Last Updated:
Kurukshetra Viral News: किसी ने क्या खूब कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है न कोई सीमा… हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. यहां मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी,…और पढ़ें
ढाई फुट के लड़के से साढ़े तीन फुट की लड़की ने शादी की.
हाइलाइट्स
- कुरुक्षेत्र में ढाई फुट के दूल्हे ने साढ़े तीन फुट की दुल्हन से शादी की.
- फेसबुक पर दोस्ती के बाद डेढ़ साल डेट कर दोनों ने शादी का फैसला किया.
- सुप्रीत कौर और पोला मलिक की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.
9021489कुरुक्षेत्र: किसी ने क्या खूब कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है… प्यार न कोई उम्र देखता है न कोई सीमा… हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. यहां मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी, इस बात को सच साबित करते हुए ढाई फिट के दूल्हे ने साढ़े तीन फुट की दुल्हन संग शादी कर सबको चौंका दिया है. कहते हैं कि प्यार में पड़ा इंसान अपने प्रेमी का रंग-रूप, जाति और धर्म नहीं देखता. आज इस जोड़े ने यह साबित भी कर दिया. हालांकि, अब यह शादी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.
अपने से छोटी लंबाई वाले दूल्हे…
जहां एक लड़की अपने पति को लेकर कई सपने सजोती है. वहीं जालंधर की रहने वाले साढ़े 3 फुट की सुप्रीत कौर ने अपने से छोटी हाइट वाले हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले ढाई फुट के जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक से शादी की है. सुप्रीत कौर कनाडा में रहती है. शादी के लिए वह अपने घर जालंधर में आई थी. दोनों ने शनिवार को जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में फेरे लिए. शादी के बाद डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है.
कौन हैं पोला?
सोशल मीडिया पर खुद को सबसे छोटा व्यक्ति बताने वाले पोला मलिक कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के सारसा गांव के रहने वाले हैं. पोला के पास करीब 5 एकड़ जमीन है, जिस पर वह खेतीबाड़ी करते हैं. उनका एक छोटा भाई राहुल मलिक भी है. पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. उनके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर हैं. पोला ने अपने अकाउंट्स पर खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति लिखा हुआ है.
फेसबुक पर हुई दोस्ती
अब पोला अपनी शादी के लिए लेकर चर्चा में हैं. आज कुरुक्षेत्र में दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई. सुप्रीत कभी-कभी भारत आती है. सुप्रीत और पोला की सोशल मीडिया पर बात होने लगी. दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. डेढ़ साल डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया.

पापा मुझे भी जला देंगे… कैसे ढाई साल के बच्चे की गवाही ने हत्या की कोशिश का केस खोला
कनाडा से आई लड़की
शादी से पहले सुप्रीत कई बार पोला मलिक से मिलने के लिए उसके गांव में आई, ताकि वह उसके परिवार के बारे में जान सके. बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. उन्होंने अपने-अपने माता-पिता से लव मैरिज की बात की. जिसके बाद दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी हो गए. 9 फरवरी को दोनों की जालंधर में शादी हुई.
शादी के बाद दोनों का एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस शादी से गांव के लोग बेहद खुश हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी इनकी खूब चर्चा हो रही है.
Kurukshetra,Haryana
February 10, 2025, 12:56 IST
[ad_2]