{“_id”:”67a8ec02e5bdedcee1049044″,”slug”:”the-bus-service-started-for-prayagraj-kumbh-mela-is-being-liked-very-much-by-the-passengers-of-the-district-jind-news-c-199-1-jnd1002-129738-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए शुरू की गई बस सेवा जिले के यात्रियों को आ रही खूब रास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
09जेएनडी03-जींद से प्रयागराज जाने वाली में बैठे यात्री। संवाद
जींद। प्रयागराज कुंभ मेले के लिए शुरू की गई बस सेवा जिले के यात्रियों को खूब रास आ रही है। परिवहन विभाग ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अग्रिम बुकिंग की सेवा शुरू की है। यात्री पूछताछ केंद्र पर फोन के माध्यम से सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं।
Trending Videos
पांच फरवरी को जींद से प्रयागराज के लिए शुरू की गई बस में जहां पहले दिन 12 यात्री गए थे, अब हर रोज 52 सीट भरकर यात्री रोडवेज बस में प्रयागराज जा रहे हैं। पांच फरवरी को रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लंबा सफर होने की वजह से बस में दो चालकों की ड्यूटी लगाई गई है। 26 फरवरी तक जींद से प्रयागराज के लिए बस चलेगी। जींद से दोपहर 12 बजे प्रयागराज के लिए बस चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे बस प्रयागराज पहुंचेगी। फिर दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे बस प्रयागराज से जींद के लिए रवाना होगी जो सुबह साढ़े 9 बजे तक जींद पहुंचेगी। बस जींद से चलकर दिल्ली, मथुरा, आगरा, इटावा व कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचती है। जींद से प्रयागराज की दूरी 867 किलोमीटर है और किराया 1124 रुपये लगता है। जींद से प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन नहीं है। ऐसे में बस से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में खुशी की लहर है। प्रयागराज एक धार्मिक स्थल है। प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर बसा है। प्रयागराज को तीर्थराज के नाम से जाना जाता है। यह भारत के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। प्रयागराज में कुंभ मेला लगता है। जींद से ट्रेन नहीं होने की वजह से दिल्ली या दूसरी जगह से यात्रियों को प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है। ट्रेनों में सीट कन्फर्म भी नहीं हो रही थी। ऐसे में रोडवेज ने प्रयागराज के लिए बस शुरू की है। प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु काफी समय से बस चलाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग पर प्रयागराज के लिए बस चलाई गई है।
बॉक्स
जींद से प्रयागराज जाने वाली बस में श्रद्धालुओं का उत्साह दिखाई दे रहा है। जींद से बस भरकर प्रयागराज के लिए जा रही है। इस बस सेवा से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है। इन दिनों देखा गया है कि महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है। ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को भी कुछ राहत मिलेगी। रोडवेज अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।