in

मुरथल आते ही खुश हो जाती थी विदेशी महिला, घुसी रहती थी रूम में, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई दंग Haryana News & Updates

मुरथल आते ही खुश हो जाती थी विदेशी महिला, घुसी रहती थी रूम में, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई दंग Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Sonipat News : दो विदेशी युवतियां हरियाणा के सोनीपत के मुरथल पहुंचते ही खुश हो जाती थीं. दोनों वहां के फाइट स्टार होटल जैसी एक बिल्डिंग के तीसरी मंजिल के कमरे में घुसी रहती थीं. पुलिस को शक हुआ तो छापेमारी की….और पढ़ें

ढाबों और पराठे के लिए मशहूर मुरथल के एक होटल में से दो विदेशी युवतियां देह व्यापार में हिरासत में….

सोनीपत. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-44 पर स्थित मुरथल अपने ढाबों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आजकल यहां अनैतिक काम भी हो रहे हैं. शुक्रवार देर रात मुरथल थाना पुलिस कई थानों की पुलिस के साथ जब 51 माइल स्टोन बिल्डिंग पर पहुंची तो वहां तीसरी मंजिल पर फाइव स्टार होटल जैसे बने स्पा सेंटर को देखकर दंग रह गई. पुलिस ने देह व्यापार में शामिल दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को हिरासत में लिया. संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया.

हरियाणा के सोनीपत जिले का मुरथल अपने ढाबों और ढाबों पर परांठे के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं लेकिन देह व्यापार भी यहां फल-फूल रहा है. मुरथल के 51 माइल स्टोन बिल्डिंग की तीसरी माले पर रिबॉर्न नाम से एक स्पा सेंटर खोला गया है. इसे फाइव स्टार होटल जैसे बनाया गया है, लेकिन जब यहां मुरथल थाना पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी की तो पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गए. यहां से पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को हिरासत में लिया. स्पा सेंटर को चलाने वाले अभि जैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया. वह सोनीपत गुड़मंडी क्षेत्र का रहने वाला है. अन्य तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

8 लड़के-3 लड़कियां, ठहरे थे रेस्टोरेंट के कमरे में, अंदर घुसते ही दिखा ऐसा नजारा, होश ही उड़ गए

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम होता है. जब यहां पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा तो पुलिस को पुख्ता हो गया कि यहां देह व्यापार हो रहा है. उसके बाद पुलिस ने यहां रेड की तो दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाए मिलीं.

थाने से घर पहुंचा SPO, पीछे-पीछे पहुंच गई पुलिस, तत्काल भेजा जेल, नौकरी से हुए बर्खास्त

पुलिस ने मौके से 62 हजार रुपये भी बरामद किए गए. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वह मजबूरी में देह व्यापार कर रही थी. स्पा संचालक की ओर से उन्हें प्रति ग्राहक के 500 रुपये दिए जाते थे. स्पा में कुल 9 कमरे थे. काउंटर में मौजूद रजिस्टर में ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाता था. छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 5 में एक व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया.

homeharyana

मुरथल आते ही होटल में घुसी रहती थी रूम में, राज जान पुलिस के उड़े होश

[ad_2]

ODI डेब्यू में ही इस खिलाड़ी ने रचा सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक  झटके में टूटा 47 साल पुराना वर्ल्ड​ रिकॉर्ड  – India TV Hindi Today Sports News

ODI डेब्यू में ही इस खिलाड़ी ने रचा सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक झटके में टूटा 47 साल पुराना वर्ल्ड​ रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

14 फरवरी से खुलेगा क्वालिटी पावर का IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड इतने रुपये तय किया, जानें GMP  – India TV Hindi Business News & Hub

14 फरवरी से खुलेगा क्वालिटी पावर का IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड इतने रुपये तय किया, जानें GMP – India TV Hindi Business News & Hub