in

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शार्दुल ठाकुर का कमाल, रणजी में 6 विकेट लेकर काटा बवाल Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शार्दुल ठाकुर का कमाल, रणजी में 6 विकेट लेकर काटा बवाल Today Sports News

[ad_1]

Shardul Thakur 6 Wicket In Ranji Before Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. यह मेन इन ब्लू के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी वनडे सीरीज है. इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन सेट करनी होगी. भारत की बैटिंग तो शानदार दिख रही है, लेकिन गेंदबाजी में अब तक वो दम नहीं दिखा है. गेंदबाजी कमजोर दिखने का मुख्य कारण जसप्रीत बुमराह का ना होना है. इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया. 

बता दें कि शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा क्वार्टर फाइनल खेल रहे हैं. मुकाबले में हरियाणा की पहली पारी के दौरान शार्दुल ने कमाल करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते हरियाणा की टीम 301 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

शार्दुल ने 18.5 ओवर में 58 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके. रणजी क्वॉर्टर फाइनल जैसे अहम मुकाबले में शार्दुल के इस प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीमें 11 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गेंदबाजी में कमजोर टीम इंडिया

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं है. बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा जरूर बनाया गया है, लेकिन उनकी फिटनेस पर अब तक कुछ पुख्ता अपडेट नहीं आया है. अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट होने में विफल हो जाते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा. 

इसके अलावा टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद इंजरी से वापस लौटे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले खेले, लेकिन शमी कुछ खास लय हासिल नहीं कर सके हैं. इसके अलावा हार्षित राणा का इंग्लैंड सीरीज के जरिए वनडे डेब्यू हुआ. हर्षित ने 2 मैचों में 4 विकेट जरूर लिए, लेकिन वह महंगे भी साबित हुए. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: विराट कोहली ने उतारी सूर्यकुमार यादव की नकल, च्यूंगम चबाकर दिखाया गजब अंदाज; वीडियो वायरल

[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शार्दुल ठाकुर का कमाल, रणजी में 6 विकेट लेकर काटा बवाल

Rewari News: अधिकतम तापमान पहुंचा 26.5 डिग्री सेल्सियस  Latest Haryana News

Rewari News: अधिकतम तापमान पहुंचा 26.5 डिग्री सेल्सियस Latest Haryana News

Rewari News: ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी  Latest Haryana News

Rewari News: ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी Latest Haryana News