in

इस हफ्ते खुलेगा Apple का पिटारा! iPhone SE 4 समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, जानें डिटेल Today Tech News

[ad_1]

Apple प्रोडक्ट्स के शौकीन लोगों के लिए यह हफ्ता खास रहने वाला है. अमेरिकी टेक कंपनी इस हफ्ते अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. इनमें सबसे बड़ा नाम iPhone SE 4 का है. इसके अलावा भी कंपनी आईपैड और मैकबुक एयर लाइनअप को अपडेट करेगी. आइए जानते हैं कि ऐपल की तरफ से इस हफ्ते कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं.

iPhone SE 4 

इस हफ्ते सबकी नजरें iPhone SE 4 की लॉन्चिंग पर टिकी हुई है. यह 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 की जगह लेगा. इसे iPhone 16e भी कहा जा रहा है और इसके डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. नए आईफोन फेस आईडी और USB-C पोर्ट मिलने की पुष्टि हो चुकी है. इसका लुक आईफोन 14 की तरह हो सकता है और इसे 6.06 के OLED डिस्प्ले से लैस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ऐपल इसमें A18 चिपसेट दे सकती है, जिसे 8GB RAM के साथ पेयर किया जाएगा. इसमें स्टैंडर्ड स्टोरेज 128GB होने की उम्मीद है.

iPad लाइनअप में आ सकती है ये अपडेट

iPhone SE 4 के साथ ऐसे कयास हैं कि कंपनी आईपैड लाइनअप को भी अपडेट कर सकती है. माना जा रहा है कि ऐपल एक नया एंट्री-लेवल आईपैड ला सकती है या आईपैड एयर को अपग्रेड कर सकती है. इसके साथ मैकबुक एयर को भी अपग्रेड मिलने की संभावना है. कहा जा रहा है कि नए मैकबुक एयर को M4 चिस के साथ उतारा जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा, जब किसी मैक को ऐपल की नेक्स्ट-जनरेशन चिप से लैस किया जाएगा.

#

Powerbeats Pro 2

ऐपल इस हफ्ते Powerbeats Pro 2 को भी लॉन्च कर सकती है. इन्हें सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था और ये तब से फिटनेस के जूनूनी लोगों की पसंद रहे हैं. अब इन्हें बेहतर साउंड क्वालिटी और बड़ी बैटरी के साथ अपग्रेड किया जा सकता है. बता दें कि इस बार कंपनी इन्हें लॉन्च करने के लिए कोई इवेंट आयोजित नहीं करेगी. प्रेस रिलीज के माध्यम से इनकी लॉन्चिंग की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

लाखों Android यूजर्स पर मंडरा रहा यह बड़ा खतरा! सरकार ने जारी की वॉर्निंग, बचने के लिए करें ये काम

[ad_2]
इस हफ्ते खुलेगा Apple का पिटारा! iPhone SE 4 समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, जानें डिटेल

Kurukshetra: विदेश मंत्रालय ने की पीड़ितों से पूछताछ तो छलका दर्द, बताई एजेंटों की करतूत, कदम-कदम पर मिला धोखा Latest Haryana News

Kurukshetra: विदेश मंत्रालय ने की पीड़ितों से पूछताछ तो छलका दर्द, बताई एजेंटों की करतूत, कदम-कदम पर मिला धोखा Latest Haryana News

Market Downturn: Don’t make these mistakes Business News & Hub

Market Downturn: Don’t make these mistakes Business News & Hub